बलौदा बाजार: आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने और अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान और एमपी की शराब मिली है. जब्त सामान की कीमत साढ़े 6 लाख रुपये बताई जा रही है.
एमपी में बनी शराब बरामद: आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह अपनी टीम के साथ भाटापारा के सिमगा स्थित मांढर गांव पहुंचे. मांढर गांव में दिलीप घृतलहरे के मकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दिलीप घृतलहरे नकली शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. घर की तलाशी लेने पर मध्य प्रदेश में बनी 350 मदिरा मसाला पाव और आंगन में खड़ी कार से 500 त गोवा स्पेशल व्हिस्की और 150 नकली देसी मदिरा मसाला मिला, जिसमें छत्तीसगढ़ का लेबल और नकली ढक्कन लगा हुआ मिला
बलौदा बाजार भाटापारा के आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में मध्यप्रदेश में बनी शराब, नकली ढक्कन, रैपर, स्कैनर और प्रिंटर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. काफी समय से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि भाटापारा सिमगा क्षेत्र में नकली शराब की बिक्री की जाती है. साढ़े 6 लाख का सामान जब्त किया गया है. - विकास गोस्वामी, सहायक आबकारी आयुक्त
नकली शराब, बोतल और ढक्कन बरामद: आरोपी के घर से 2000 बोतल विदेशी शराब की ढक्कन और 800 बोतल देसी शराब का ढक्कन भी मिला है. जांच के दौरान पता चला कि नकली शराब के लिए लेबल की छपाई घर में रखे प्रिंटर मशीन से करता था. यह पूरा माल 6 लाख रुपये का है. आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. नकली शराब बनाने के लिए मध्यप्रदेश की शराब आरोपी को कैसे मिलती थी? फिलहाल इस बात का पता पुलिस लगा रही है.