बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पुरगांव से लिमतरी गांव तक बनी सड़क पूरी तरह जर्जर होने लगी है. प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत लगभग 2 किलोमीटर लंबाई की सड़क का निर्माण 87.97 लाख रुपये की लागत से किया गया था और पांच साल तक इसकी गारंटी भी तय की गई थी, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की ओर से सही मॉनिटरिंग नहीं करने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से स्तरहीन सड़क बना दी गई है और इसकी वजह से सड़क कुछ समय बाद ही उखड़ने लगी. आलम यह हुआ कि पांच साल की गारंटी वाली सड़क सिर्फ डेढ़ साल में ही दम तोड़ रही है. ठेकेदार ने किस तरह से सड़क का निर्माण कराया, इसका अंदाजा सड़क की हालत देखकर लगाया जा सकता है.
चर्चा के बाद की जाएगी मरम्मत
ब्लॉक के तौलीडीह, महुआडीह, लिमतरी सहित दर्जनों गांव के लोग इस रोड से आना जाना करते हैं. दो साल पहले इस रोड में चलना भी मुश्किल होता था. गांव वालों काफी पापड़ बेलने के बाद नई सड़क को स्वीकृति मिली थी, जो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. इस संबंध में एसडीएम के एल सोरी का कहना है कि 'रोड निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी'. अफसरों का कहना है कि 'इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी'.
नहीं हैं आला अफसरों का डर
अधिकारी हमेशा आश्वासन देते हैं, बावजूद इसके दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती और इसी वजह से जिम्मेदारों का हौसला बढ़ा हुआ रहता है और वो अपनी मनमानी से भ्रष्टाचार करते रहते हैं.