ETV Bharat / state

बलौदा-बाजार: बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे - बलौदा-बाजार न्यूज

बलौदा-बाजार में बारिश का कहर जारी है. इलाके में भारी बारिश की वजह से भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर पानी में डूब गए हैं. इसके बावजूद अधिकारी कोई सूध नहीं ले रहे हैं.

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:54 PM IST

बलौदा-बाजार: भाटापारा में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं रहवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से पूरा इलाका पानी से लबालब हो गया है. साथ ही पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोग डर के साये में रहने को मजबूर हैं.

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे

बारिश की वजह से भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे हुए हैं. इसके कारण न ही उनके रहने का ठिकाना है और न ही सामान रखने की जगह बची है. बच्चे भी बीमारी के साये में रहने को मजबूर हैं. इन तमाम असुविधाओं के बावजूद इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारी न ही कोई सूध ले रहे हैं और न ही इन इलाकों का दौरा करने आ रहे हैं.

हैंडपंप से निकल रहे कीड़े

इतना ही नहीं बारिश की वजह से हैंडपंप से पानी के साथ-साथ कीड़े निकलने की भी शिकायत सामने आई है. पानी में डूबे घरों के लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा डर उन्हें बच्चों की सेहत का है. उन्होंने आगे बताया कि घुटनेभर पानी में उन्हें दिनभर रहना पड़ता है. सोने के लिए भी पड़ोसियों के घरों में जाना पड़ता है.

बलौदा-बाजार: भाटापारा में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं रहवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से पूरा इलाका पानी से लबालब हो गया है. साथ ही पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोग डर के साये में रहने को मजबूर हैं.

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे

बारिश की वजह से भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे हुए हैं. इसके कारण न ही उनके रहने का ठिकाना है और न ही सामान रखने की जगह बची है. बच्चे भी बीमारी के साये में रहने को मजबूर हैं. इन तमाम असुविधाओं के बावजूद इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारी न ही कोई सूध ले रहे हैं और न ही इन इलाकों का दौरा करने आ रहे हैं.

हैंडपंप से निकल रहे कीड़े

इतना ही नहीं बारिश की वजह से हैंडपंप से पानी के साथ-साथ कीड़े निकलने की भी शिकायत सामने आई है. पानी में डूबे घरों के लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा डर उन्हें बच्चों की सेहत का है. उन्होंने आगे बताया कि घुटनेभर पानी में उन्हें दिनभर रहना पड़ता है. सोने के लिए भी पड़ोसियों के घरों में जाना पड़ता है.

Intro:भाटापारा - लगातार हो रही बारिश से रहवासी इलाके में घुसा पानी , निकासी नही होने की वजह से लोग डर के साये में रहने मजबूर , नही मिल रही जवाबदारों से मदद Body:भाटापारा - लगातार हो रही बारिश से जहां किशानो के चेहरे में खुशी आई है वही दूसरी ओर कुछ लोगो के लिये यह बारिस किसी मुसीबत से कम नही । भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर बीते एक सप्ताह से निकासी की व्यवस्था नही होने की वजह से पानी मे डूबे हुए है । न रहने का ठिकाना है न समान रखने की जगह ,बच्चे भी बीमारी के साये में रहने मजबूर है लेकिन तमाम असुविधा के बावजूद इन परिवारों के लोग अपने घर मे रह रहे है ।जबकि इनकी सुनने देखने वाला कोई नही है जवाबदार आंख कान मूंदे अपने घरों में मजे से शो रहे है। लगभग तीन हजार के जनसंख्या वाले गाँव मे अन्य व्यवस्थाओं के हालात भी कुछ ठीक नही है इस बारिश में सड़क में चल पाना भी मुस्किल है कई हैंडपंपो से पानी के साथ साथ कीड़े निकलने की भी शिकायत है। इस मौसम में अगरजवाबदारों ने गांव की ओर ध्यान नही दिया तो गाँव मे बड़ी बीमारी कभी भी दस्तक दे सकती है। पानी मे डूबे घरो के लोगो ने बताया कि सबसे ज्यादा भय हमे अपने बच्चों का है, घुटनो भर पानी मे हमे दिन भर रहना पड़ता है ,सोने के लिये भी पडोशियो के घरों में हम पनाह लिये हुए है। लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नही है ।गाँव के जवाबदारों को हमारी सभी समस्या पता है लेकिन वो कोई ध्यान नही दे रहे है ,और बड़े अधिकारियों तक तो हमारी पहुच ही नही है तो हम अपनी पीड़ा किसे बताये समझ से परे है ।

बाइट - राम कुमार बघेल , स्थानीय निवासी
बाइट - शिवदयाल बंजारे , स्थानीय निवासी
बाइट - शोनू सोनवानी , स्थानीय निवासी
बाइट ’- कल्मेश्वरी , महिला स्थानीय निवासी
बाइट - झालाराम वर्मा , सरपंच
Conclusion:n
Last Updated : Aug 14, 2019, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.