ETV Bharat / state

बेजुबान मवेशियों के लिए आशा फाउंडेशन आया सामने, कर रहा खाने की व्यवस्था - भाटापारा में मवेशियों के लिए चारा

भाटापारा का आशा फाउंडेशन मवेशियों के चारा-पानी का इंतजाम कर रहा है. इस संस्था के सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान कोई भी मवेशी खाने के लिए न भटके इसलिए ये पहल की है.

asha-foundation-is-arranging-food-for-cattle-in-bhatapara-balodabazar
चारा खाते मवेशी
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:40 PM IST

भाटापारा/बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान मवेशियों का चारा-पानी बंद हो गया है. सब्जी बाजार और होटलों में मवेशियों को जो खाना मिल जाता था अब लॉकडाउन की वजह से वह भी बंद हो गया है. ऐसे में इन बेजुबान मवेशियों के खाने और पानी का प्रबंध भाटापारा की संस्था आशा कर रही है. ये संस्था प्रतिदिन कई क्विंंटल सब्जियां इन मवेशियों के लिए चौक-चौराहों पर रखती है.

आशा फाउंडेशन खिला रहा मवेशियों का चारा
asha-foundation-is-arranging-food-for-cattle-in-bhatapara-balodabazar
फाउंडेशन के सदस्य

लॉकडाउन मवेशियों के लिए संकट बन गया है. इस दौरान उन्हें खाने के लिए भटकना पड़ रहा है. भाटापारा के आशा फाउंडेशन के सदस्य हर रोज 2 से 3 क्विंटल सब्जियां काटकर रखते हैं. इसके बाद जिस इलाके में मवेशियों का जमावड़ा सबसे ज्यादा होता है वहां उनके लिए चारा रखकर जाते हैं. संस्था के सदस्य ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से वे सबके खाने का इंतजाम कर रहे हैं. संस्था के इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

भाटापारा/बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान मवेशियों का चारा-पानी बंद हो गया है. सब्जी बाजार और होटलों में मवेशियों को जो खाना मिल जाता था अब लॉकडाउन की वजह से वह भी बंद हो गया है. ऐसे में इन बेजुबान मवेशियों के खाने और पानी का प्रबंध भाटापारा की संस्था आशा कर रही है. ये संस्था प्रतिदिन कई क्विंंटल सब्जियां इन मवेशियों के लिए चौक-चौराहों पर रखती है.

आशा फाउंडेशन खिला रहा मवेशियों का चारा
asha-foundation-is-arranging-food-for-cattle-in-bhatapara-balodabazar
फाउंडेशन के सदस्य

लॉकडाउन मवेशियों के लिए संकट बन गया है. इस दौरान उन्हें खाने के लिए भटकना पड़ रहा है. भाटापारा के आशा फाउंडेशन के सदस्य हर रोज 2 से 3 क्विंटल सब्जियां काटकर रखते हैं. इसके बाद जिस इलाके में मवेशियों का जमावड़ा सबसे ज्यादा होता है वहां उनके लिए चारा रखकर जाते हैं. संस्था के सदस्य ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से वे सबके खाने का इंतजाम कर रहे हैं. संस्था के इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.