बलौदाबाजार: एक सिविल सर्जन का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में दहशत फैल गया है. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद उनके निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसके अलावा आस-पास के दुकानों पर ताला भी लगा दिया गया है. डॉक्टर बलौदाबाजार के रहने वाले हैं और रोज बलौदाबाजार से रायपुर आना जाना कर रहे थे.
डॉक्टर आरंग के बस स्टैंड में अपना एक निजी अस्पताल भी संचालित कर रहे थे, जिसे फिलहाल सील कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
निजी अस्पताल सील
बताते हैं, संक्रमित मिले डॉक्टर हर रविवार को अपने निजी अस्पताल में मरीजों का इलाज करते थे. जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या आम दिनों की तुलना ज्यादा रहती थी. डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके अस्पताल में इलाज कराने गए सभी मरीजों को शक के घेरे रखा गया है. फिलहाल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं अस्पताल के तमाम स्टॉफ का आरटीपीसीआर टेस्ट कर सभी को होम आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.
पढ़े: बलौदाबाजार: क्वॉरेंटाइन सेंटर में 65 साल के बुजर्ग की मौत, नहीं पहुंचे अधिकारी
इसके अलावा बताया जा रहा है, अस्पताल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी जब्त कर लिया गया है, जिससे उसकी रिकॉर्डिंग को देख रविवार को अस्पताल में आये तमाम लोगों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आइसोलेट किया जा सके.
एक्टिव केसों की संख्या 900 पार
सिविल सर्जन होने के बाद भी डॉक्टर की इस लापरवाही ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी की राज्य का स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर की इस लापरवाही में क्या कार्रवाई करती है. बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार 400 से ज्यादा हो गई है. अब तक 23 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शनिवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 900 के पार हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.
पढ़ें: बलौदाबाजार में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केसों की संख्या 74