बलौदा बाजार: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में आनंद मेले का आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने लजीज व्यंजन बनाकर शिक्षकों को खिलाया.
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेले का आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया. स्कूल के प्राचार्य ने इस आयोजन को बच्चों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से आयोजित करने की बात कही है. आनंद मेले में बच्चों के परिजन और सभी शिक्षक भी शामिल हुए.