बलौदाबाजार : जिले के भटगांव में सोमवार की रात भटगांव थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले सभी 5 कोरोना संक्रमित आरोपी कोविड अस्पताल से फरार हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. भारी संख्या में पुलिस बल बिलाईगढ़ व आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल सोमवार देर रात भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को अकेला पाकर कुछ लोगों ने मारपीट (assault case) कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी. मारपीट के दौरान थाना प्रभारी को चोटें भी आई थीं. साथ ही गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया गया था. सभी आरोपियों को मेडिकल और कोरोना (corona) जांच के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र (Bilaigarh Health Center) लाया गया था. जहां 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona report positive) पाई गई थी. जिन्हें इलाज के लिए गोविंदवन कोविड अस्प्ताल (Govindavan Kovid Hospital) में भर्ती कराया गया था.
भटगांव टीआई से मारपीट मामले में गिरफ्तार 6 में से 5 आरोपी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
पुलिस की लापरवाही से सभी 6 आरोपी कोविड अस्पताल से फरार
जिसकी पुष्टि कोविड सेंटर प्रभारी प्रकाश कुर्रे (covid Center Incharge Prakash Kure) ने की थी. उन्होंने बताया कि सभी 6 आरोपियों का कोरोना (corona) जांच किया गया है. जिसमें 5 आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पांचों पॉजिटिव आरोपियों के साथ संपर्क में रहने के कारण 6वें आरोपी को भी कोविड केयर सेंटर (covid care center) में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते इनमें से 5 कोरोना संक्रमित आरोपी फरार हो गए.
ASP निवेदिता पॉल ने Etv भारत को जानकारी देते हुए बताया कि 5 आरोपी अस्पताल से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना की दहशत के चलते आरोपियों ने ऐसा कदम उठाया होगा. ASP ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.
बलौदाबाजार में भटगांव थाना प्रभारी से की गई मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गए थाना प्रभारी से मारपीट
SDOP संजय तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि बीती रात भटगांव की एक महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी अपने एक कर्मचारी के साथ घटनास्थल पहुंचे थे. घटनास्थल पहुचने से कुछ ही दूर पहले गाड़ी पंचर हो गई. जिसे बनवाने ड्राइवर वहां से थाना आ गया था. जिसके बाद थाना प्रभारी को अकेला देख कुछ बदमाश थाना प्रभारी पर टूट पड़े और मारपीट की.