ETV Bharat / state

कृषि विभाग का छापा, 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबित - SARSIWAN

जिले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला स्तरीय कृषि विभाग की टीम ने 2 गांव के कई दुकानों में छापे मारे. इस दौरान लाइसेंस प्रक्रिया और दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने से विभाग ने लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की है.

दस्तावेजों की जांच करती टीम.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:00 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में कृषि विभाग की टीम ने कृषि उपकरण बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया और वैध्यता में खामियां मिलने पर 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.

मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां और भटगांव का है. कई शिकायतें मिलने के बाद जिला कृषि विभाग की टीम ने दोनों जगहों के कई दुकानों पर छापे मारे. टीम ने सरसीवां के मेसर्स उमा कृषि केन्द्र, महामाया ट्रैडर्स (खाद), महामाया ट्रेडर्स (किटनाशक) और भटगांव के विश्वानाथ साहू कृषि केन्द्र में दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान इन दुकानों में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया. अनियमिता में प्रमुख रूप से दुकानों में एक्सपायरी दवाइयां रखना, किसानों को बिल नहीं देना, दवाई कम्पनियों के स्रोत प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं कराना और विक्रय केन्द्रों के लाइसेंस पेश नहीं किया जाना शामिल है.

अमानक पाए गए नमूने

कृषि विभाग ने खाद के 4 नमूनों के अमानक पाये जाने पर उनका विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है. ये लाइसेंस खाद बीईसी फर्टिलाइजर्स, खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कम्पनी के हैं. इनका सेम्पल सेठ हीरालाल एण्ड सन्स पलारी, तेजश्वनी ट्रेडर्स सरसीवां, डबल ब्लॉक कसडोल और प्राथमिक कृषि सोसायटी सिमगा से लिया गया था.

जांच के लिए भेजे गए नमूने

उप संचालक ने बताया कि फिलहाल जिले में खाद के 110 और बीज के 130 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. बीज के 111 नमूनों के परिणाम आ गए हैं. इसमें 109 मानक एवं दो बीज अमानक स्तर का पाया गया है. अमानक नमूनों पर विक्रय प्रतिबंध कर दिया गया है.

बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में कृषि विभाग की टीम ने कृषि उपकरण बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया और वैध्यता में खामियां मिलने पर 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.

मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां और भटगांव का है. कई शिकायतें मिलने के बाद जिला कृषि विभाग की टीम ने दोनों जगहों के कई दुकानों पर छापे मारे. टीम ने सरसीवां के मेसर्स उमा कृषि केन्द्र, महामाया ट्रैडर्स (खाद), महामाया ट्रेडर्स (किटनाशक) और भटगांव के विश्वानाथ साहू कृषि केन्द्र में दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान इन दुकानों में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया. अनियमिता में प्रमुख रूप से दुकानों में एक्सपायरी दवाइयां रखना, किसानों को बिल नहीं देना, दवाई कम्पनियों के स्रोत प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं कराना और विक्रय केन्द्रों के लाइसेंस पेश नहीं किया जाना शामिल है.

अमानक पाए गए नमूने

कृषि विभाग ने खाद के 4 नमूनों के अमानक पाये जाने पर उनका विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है. ये लाइसेंस खाद बीईसी फर्टिलाइजर्स, खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कम्पनी के हैं. इनका सेम्पल सेठ हीरालाल एण्ड सन्स पलारी, तेजश्वनी ट्रेडर्स सरसीवां, डबल ब्लॉक कसडोल और प्राथमिक कृषि सोसायटी सिमगा से लिया गया था.

जांच के लिए भेजे गए नमूने

उप संचालक ने बताया कि फिलहाल जिले में खाद के 110 और बीज के 130 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. बीज के 111 नमूनों के परिणाम आ गए हैं. इसमें 109 मानक एवं दो बीज अमानक स्तर का पाया गया है. अमानक नमूनों पर विक्रय प्रतिबंध कर दिया गया है.

Intro:आज कृषि सामग्री बेचने वाले 4 दुकान का लाइसेंस निलंबित निलंबित कर दिया गया है।। दरअसल
कृषि विभाग की जिला स्तरीय जांच टीम ने आज जांच ले लिए निकली थी जिनमे अनियमितता के चलते 4 दुकानों के लाईसेंस निलंबित कर दिए हैं। वही उनका लाईसेंस तीन दिन के लिए निलंबित किया गया है। Body:जांच टीम ने सहायक संचालक कृषि एस.एस.पैकरा के नेतृत्व में सरसीवां-भटगांव इलाके की कृषि आदान बेचने वाले 4 दुकानों में छापामार कार्रवाई की। टीम ने सरसीवां के मेसर्स उमा कृषि केन्द्र, महामाया ट्रेडर्स (खाद) महामाया ट्रेडर्स (कीटनाशक) एवं भटगांव के विश्वनाथ साहू कृषि केन्द्र की जांच में लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया। अनियमिता में प्रमुख रूप से दुकानों में कालातीत दवाईयां रखा जाना, किसानों को बिल नहीं दिया जाना, दवाई कम्पनियों के स्रोत प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं कराया जाना एवं विक्रय केन्द्रों के लाईसेंस प्रदर्शित नहीं किया जाना शामिल हैं। Conclusion:
कृषि विभाग ने खाद के 4 नमूनों के अमानक पाये जाने पर उनका विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है। ये खाद बीईसी फर्टिलाइजर्स, खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कम्पनी के हैं। इनका सेम्पल सेठ हीरालाल एण्ड सन्स पलारी,तेजश्वनी ट्रेडर्स सरसीवां, डबल लाॅक कसडोल एवं प्राथमिक कृषि सोसायटी,सिमगा से लिया गया था। उप संचालक मानकर ने बताया कि फिलहाल जिले में खाद के 110 तथा बीज के 130 नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 51 खाद मानक मे 5 अमानक पाए गए हैं। बीज के 111 नमूनों के परिणाम आ गए है, जिसमें 109 मानक एवं दो बीज अमानक स्तर का पाया गया है। अमानक नमूनों पर विक्रय प्रतिबंध कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खेती-किसानी के काम में तेजी आने के साथ ही खाद-बीज एवं कीटनाशक दवाईयों का कारोबार भी बढ़ गया है। इसके चलते किसानों को सही दाम एवं गुणवत्ता के खाद-बीज मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया गया है।


यह सूचना रात को पयार्प्त हुई है।। कल बाईट करके भेजूंगा अभी फोटो भेजा है।।
Last Updated : Jul 9, 2019, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.