बलौदाबाजार: भाटापारा में लगातार जमीन दलालों के द्वारा कॉलोनी निर्माण की नियमावलियों को अनदेखी कर अवैध निर्माण कर काॅलोनियो बनाई जा रही है. जिस पर बहुत समय के बाद जिला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने अवैध निर्माण को संज्ञान में लेते हुए, जांच अधिकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई की. काॅलोनी निर्माणकर्ता बिना अनुमती के काॅलोनी निर्माण कर चुके है.
कुछ जगहो पर निर्माण की तैयारी है. जिन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने से जिला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अधिकारी एसएन बांधे, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी समेत शहर और ग्रामीण थाना पुलिस के साथ मिलकर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाते हुए आवागमन के लिए बनाए सड़क पर गड्ढे खोदकर सड़क को जाम किया गया.
भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' का नहीं किया समर्थन ?
पार्षद प्रतिनिधि और टीआई के बीच नोंकझोंक
इस दौरान करीब 11 लोगों के खिलाफ अवैध फ्लॉटिंग को लेकर कार्रवाई की गई. वहीं शुक्ला कालोनी में कार्रवाई के दौरान पार्षद प्रतिनिधि और पूर्व नेताप्रतिपक्ष नगर पालिका आलोक मिश्रा से शहर थाना टीआई विजय चौहान की अपशब्दों के प्रयोग करने पर नोकझोंक हो गई. जिसे उपस्थित लोगों ने सुलझाया.