बलौदा बाजारः पहंदा गांव में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है. युवक कुसमी का रहने वाला था. युवक घर से 5 किलोमीटर दूर पहंदा से शव बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात युवक घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं गया. गुरुवार को लाश मिलने की सूचना पर युवक की शिनाख्त की गई है. पुलिस के अनुसार, युवक का गला दबाने के बाद सिर काटने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच के लिए रायपुर से डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है, लेकिन अबतक हत्या का कोई सुराग नहीं मिला है.
नहर किनारे मिली युवक की लाश
जिले के पलारी थाना के पहंदा नहर किनारे युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर युवक के धड़ के पास ही कटा हुआ सिर भी रखा हुआ था. पुलिस लाश की शिनाख्त कर जांच में जुटी हुई है. युवक पालरी के कुसमी गांव का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि युवक बुधवार को रात 10 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा.
बिलासपुर में पत्नी ने तेज चलने से किया मना तो पति ने डंडे से मारकर की हत्या
लाश के आसपास नहीं मिला खून का निशान
पुलिस को युवक की लाश के पास और कपड़ों पर खून के कोई भी निशान नहीं मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद सुराग मिटाने के लिए खून को साफ किया गया है. जांच में जुटी पुलिस टीम ने बताया कि शव देख कर ऐसा लग रहा है कि हत्या किसी और जगह की गई होगी. उसके बाद शव को नहर किनारे फेंका गया होगा. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या करने के बाद गर्दन को जलाया गया है.
मानसिक रूप से बीमार था युवक
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. साथ ही उसे नशे की लत भी थी. परिजनों ने बताया कि युवक को बीच-बीच में दौरा भी पड़ता था. जिससे घर में झगड़े भी होते रहते थे. युवक का इलाज चल रहा था, लेकिन अब तक कोई भी फायदा नहीं हुआ. परिजनों के अनुसार युवक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. अब ऐसे में कातिल को पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो रही है.