बलौदाबाजार: जिले में अब 28 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद जिले में कुल 36 मरीज हो गए हैं, इनमें से 8 लोग AIIMS से पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. अब बलौदाबाजार में एक्टिव केस की संख्या 28 है. कोरोना वायरस के 9 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड के हैं, तो वहीं 6 जिले के अलग-अलग हिस्सों से हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.
बलौदा बाजार के भाटापारा में कल 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एम्स रायपुर ने नमूना जांच के बाद 16 नए प्रकरणों की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी. इससे पहले जिले में कोरोना वायरस की संख्या 20 थी, 16 मामले मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 36 हो गई. 8 मरीज पिछले दिनों रायपुर में इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौट आए हैं. कल मिले कोरोना वायरस के मरीजों में पलारी, बलौदाबाजार और बिलाईगढ़ विकासखंड के हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 564 हो गई है, जिसमें से 130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 433 है.
पढ़ें-बलौदाबाजार: मानसून से पहले बाढ़ से बचाव के लिए नगर सेना ने की मॉकड्रिल
अगर भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़ें की बात करें, तो कुल दो लाख से अधिक पहुंच चुका है, वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर 5 हजार 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.