बलौदाबाजार: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 77 नए मरीजों की पहचान हुई है. एक दिन में मिले मरीजों की संख्या के लिहाज से अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 19 मरीजों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई है. जिले में अबतक कोरोना से 1 हजार 148 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 713 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 428 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मिले 77 मरीजों में सबसे ज्यादा 23 मरीज कसडोल ब्लॉक से हैं. इसके बाद बलौदाबाजार ब्लॉक से 19, सिमगा से 12, बिलाईगढ़ से 8, पलारी से 8 और भाटापारा से 7 मरीजों की पहचान की गई है. बलौदाबाजार शहर केएसबीआई बलौदाबाजार से 4, कृष्णायन कॉलोनी से 1, भैंसा पसरा से 1, शांतिनगर से 1 और अन्य वार्डों से 5 मरीज मिले हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत खमरिया (मरदा) से 1, पनगाव वार्ड क्रमांत 10 से 2, रवान अम्बुजा कालोनी से 1, लटुआ से जिला अस्पताल का 1 कर्मचारी, भरसेली से 1 और शुक्लाभांठा से 1 मरीज शामिल हैं. कसडोल शहर में तहसील कार्यालय से 3, जीएडी कॉलोनी से 1, यूको बैंक के पीछे 1, सिरपुर रोड वार्ड 4 से 5, सेक्टर 2 से 4 मरीज, वार्ड 2 से 1, वार्ड 9 डाकपारा से 2 और वार्ड 4 गुलाबबिहार पेट्रोल पंप से 1 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
कसडोल ग्रामीण क्षेत्र के छेछर में 1, सार्वा में 1, ठाकुर दिया में 1, चरोदा में 1 और दर्रा में 1 मरीज में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. बिलाईगढ़ के बांस उरकुली में 3, देवीरबोड में 4 और पवनी वार्ड 6 से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भाटापारा शहर के सदर बाजार से 1, स्टेशन के पास से 1, संजय वार्ड से 1, लक्ष्मी अपार्टमेंट खोलवा रोड से 1, ग्रामीण क्षेत्र के फरहदा से 2 और पथरिया से 1 मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं. सिमगा के शहर के वार्ड 2 से 1, अल्ट्राटेक स्कूल हिरमी से 6, नयापारा हतबंद से 3, सुहेला शासकीय स्कूल के पीछे 1, खंडवा से 1 मरीज मिले हैं.