बलौदाबाजार: जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में लगातार आत्महत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि एक महीने के भीतर 5 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जिसमें से चार लोग 22 साल और उससे कम उम्र के हैं. वहीं एक 35 वर्ष की महिला है. फिलहाल सभी की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन परिजनों के मुताबिक सभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
गिधौरी थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि थाने में एक माह के अंदर पांच आत्महत्यों का मामला दर्ज हुआ है. मृतकों में रवि शंकर वर्मा घटमड़वा निवासी, धनेश्वरी पटेल पुलेनी निवासी, मुकेश खांडेकर नरधा निवासी, गंगाबाई प्रधान अमलीडिह निवासी और प्रेमलता साहू नरधा निवासी शामिल हैं. इन सभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
पढ़े: कला-संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से तीन दिवसीय जशपुर महोत्सव का आयोजन
गिधौरी थाना क्षेत्र में युवाओं द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की वजह का पता लगाना बहुत जरूरी है. इससे गांव में ऐसी घटना फिर से न हो. इसके लिए प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना बहुत जरूरी है. ताकि युवाओं की मानसिकता बदले और उन्हें ऐसा कदम न उठाना पड़े.