बलौदा बाजार: कोरोना काल में बेरोजगार हुए फूटकर व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत बैंक से 10 हजार रुपये का ऋण दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हो चुके जिले के फूटकर व्यापारी (स्ट्रीट वेंडर) को फिर से रोजगार शुरू करने के लिए नगर पालिका में विक्रय प्रमाण पत्र भी दिया गया है. प्रमाण पत्र के माध्यम से बैंक से 10 हजार रुपये का ऋण दिया जाना है. जिले में अभी तक 50 फूटकर व्यापारियों को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. आगे भी बहुत से व्यापारियों को इसका लाभ दिया जाना है.
केशकाल: किसानों को मिल रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
प्रधानमंत्री स्व-निधि के तहत मिल रहा लाभ
कोरोना महामारी के कारण अपने रोजगार से हाथ धो बैठे सभी फूटकर व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना (पीएम स्व-निधि योजना) एक उम्मीद बनकर आई है. लॉकडाउन के कारण पूरे देश में फूटकर व्यापारी का धंधा बंद हो गया था, लेकिन प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत सभी फूटकर व्यापारी को 10 हजार रुपये का ऋण सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. जिससे वे फिर से व्यापार की शुरुआत कर सकेंगे.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा लोन
450 लोगों को किया गया है चिन्हित
बलौदा बाजार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत अभी तक 50 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये का ऋण अनुदान के लिए प्रमाण पत्र दिया गया है. आगे भी इस योजना का लाभ देने के लिए सर्वे की जा रही है. जिले में 450 लोगों को चिन्हांकित किया गया है. सभी को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा, जिससे वे सभी जीवन-यापन के लिए फिर से अपना व्यापार फिर से शुरू कर सकें.