बलौदाबाजार : जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है. इस दौरान बाइक रैली के जरिए यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस साल की थीम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा है.
बिलाईगढ़ ब्लॉक में सोमवार को 31वां सड़क सुरक्षा का शुभारंभ किया गया है, जिसमें बिलाईगढ़ पुलिस और स्कूली छात्रों सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बिलाईगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक करें. वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, शराब पीकर वहन न चलाएं, सावधानी से बाइक चलाएं, वहीं नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें. वहीं यातायात नियमों का पालन करने वाले बाइक चालकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.