बालोद: भाजपा युवा मोर्चा ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता और भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए पीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी देखने को मिली.
अभ्यर्थी लगा रहे आरोप
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में भारी अनियमितता सामने आ रही है. वर्तमान में एक अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनुपस्थित एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया, जो एक गंभीर विषय है.
कोरिया: BJYM के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
निष्पक्ष जांच की मांग
पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख ने कहा कि प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी का नाम आना और परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी नहीं कराया जाना पीएससी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.