बालोद: बालोद शहर में गश्त पर निकले पुलिस जवान से पांडे पार के युवकों ने मारपीट की. यह घटना बीती रात की है. आरक्षक ने बालोद थाना को सूचना दी. सूचना मिलने पर बालोद पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने आनन-फानन में सोमवार सुबह करीब 6 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है. बांकी अन्य लोगों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: कट्टे के साथ फोटोशूट कर दहशत फैलाने की थी तैयारी, रायपुर पुलिस ने ऐसे पकड़ा
शराब के नशे में थे युवक
बालोद थाने से मिली जानकारी के अनुसार, बालोद शहर के काशी तालाब के समीप इन युवकों का डेरा रहता है. रात में गश्त के दौरान जब पुलिस के जवान वहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने बालोद थाने में इसकी सूचना दी. सुबह होते ही युवकों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू कर दी.
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, पूरे मामले में धारा 147, 186, 332, 353 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे विवेचना की जा रही है. हमने अभी लगभग आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य युवकों की खोजबीन भी की जा रही है. यह सभी युवक बालोद थाने के बालों शहर के पांडे पारा के निवासी बताए जा रहे हैं.