ETV Bharat / state

बालोद में नगर पालिका के खिलाफ क्यों लोगों ने किया प्रदर्शन ? - बालोद न्यूज

बालोद (Balod) में लोगों ने साफ पानी की मांग (clean water demand) को लेकर नाली को बंद कर दिया और नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया.

लोगों का प्रदर्शन
लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 2:02 PM IST

बालोद: नगर पालिका (Balod Municipality) क्षेत्र का गंदा पानी जिन बड़ी नालियों के माध्यम से तांदुला नदी (Tandula River) में जाकर मिलता है. उस बड़े नाले को आज शहर के विभिन्न वार्ड के लोगों ने जाकर बंद कर दिया और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. दरअसल इस जगह पर पूरे शहर का गंदा पानी जाकर एकत्र होता है. वहीं से ही पेयजल हेतु पानी की सप्लाई (water supply for drinking water) की जाती है क्योंकि अभी जल आवर्धन योजना की शुरुआत अच्छे से नहीं हुई है इस कारण लोगों को कहीं न कहीं दूषित पानी का सेवन करना पड़ता है और इस तारीख के लिए भी एनीकट के समीप गांव और निकाय क्षेत्र के लोग निर्भर रहते हैं. ऐसे में बदबूदार गंदे पानी से परेशानी को देखते हुए शहर वासियों ने आज यह कदम उठाया है.

नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

गंजपारा में एकत्र होता है गंदा पानी

पूरे शहर का गंदा पानी गंजपारा में एकत्र होता है फिर वहां से जीवनदायिनी तांदुला नदी में प्रवेश करता है और इसी से ही इस तारीख के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोग निर्भर रहते हैं. बालोद नगर के वरिष्ठ नागरिक प्रदीप कोसरिया ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से आवेदन निवेदन कर रहे थे. मजबूरन आज हमें यहां पर पहुंचकर नाली को बंद करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में हम लोग इसकी पल-पल की मॉनिटरिंग करेंगे यदि नगरपालिका द्वारा इसे खोला जाता है, तो हम इस नाली को फिर से बंद कर देंगे. नगरपालिका का कर्तव्य कि हमें शुद्ध जल उपलब्ध कराए.

नदी हो रहा दूषित

बालोद नगर के नागरिक बंसी साहू ने बताया कि पूरे शहर भर का गंदा पानी नदी में जाता है. इस पानी को साफ करने के लिए जो ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है, उसका भी कोई देखरेख करने वाला नहीं है. पानी को छोड़ने से पहले उसे साफ किया जाता है. परंतु यहां पर निकासी की व्यवस्था बेहद ही खराब है. जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. नगरपालिका के खिलाफ हम लोग आज यह कदम उठाने को मजबूर हो गए हैं यदि नगरपालिका द्वारा इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम आगे और कोई ठोस कदम उठाएंगे.

बालोद: नगर पालिका (Balod Municipality) क्षेत्र का गंदा पानी जिन बड़ी नालियों के माध्यम से तांदुला नदी (Tandula River) में जाकर मिलता है. उस बड़े नाले को आज शहर के विभिन्न वार्ड के लोगों ने जाकर बंद कर दिया और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. दरअसल इस जगह पर पूरे शहर का गंदा पानी जाकर एकत्र होता है. वहीं से ही पेयजल हेतु पानी की सप्लाई (water supply for drinking water) की जाती है क्योंकि अभी जल आवर्धन योजना की शुरुआत अच्छे से नहीं हुई है इस कारण लोगों को कहीं न कहीं दूषित पानी का सेवन करना पड़ता है और इस तारीख के लिए भी एनीकट के समीप गांव और निकाय क्षेत्र के लोग निर्भर रहते हैं. ऐसे में बदबूदार गंदे पानी से परेशानी को देखते हुए शहर वासियों ने आज यह कदम उठाया है.

नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

गंजपारा में एकत्र होता है गंदा पानी

पूरे शहर का गंदा पानी गंजपारा में एकत्र होता है फिर वहां से जीवनदायिनी तांदुला नदी में प्रवेश करता है और इसी से ही इस तारीख के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोग निर्भर रहते हैं. बालोद नगर के वरिष्ठ नागरिक प्रदीप कोसरिया ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से आवेदन निवेदन कर रहे थे. मजबूरन आज हमें यहां पर पहुंचकर नाली को बंद करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में हम लोग इसकी पल-पल की मॉनिटरिंग करेंगे यदि नगरपालिका द्वारा इसे खोला जाता है, तो हम इस नाली को फिर से बंद कर देंगे. नगरपालिका का कर्तव्य कि हमें शुद्ध जल उपलब्ध कराए.

नदी हो रहा दूषित

बालोद नगर के नागरिक बंसी साहू ने बताया कि पूरे शहर भर का गंदा पानी नदी में जाता है. इस पानी को साफ करने के लिए जो ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है, उसका भी कोई देखरेख करने वाला नहीं है. पानी को छोड़ने से पहले उसे साफ किया जाता है. परंतु यहां पर निकासी की व्यवस्था बेहद ही खराब है. जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. नगरपालिका के खिलाफ हम लोग आज यह कदम उठाने को मजबूर हो गए हैं यदि नगरपालिका द्वारा इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम आगे और कोई ठोस कदम उठाएंगे.

Last Updated : Sep 4, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.