बालोद: रबी फसलों को लेकर जिले में इस बार पानी दिया जा रहा है. इसके कारण किसान धान की फसल को लेकर आकर्षित हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान की फसल को खेतों से उखाड़ कर फेंक रहे हैं. इसके कारण इस साल शक्कर कारखाने में संकट की स्थिति है. पिछले दिनों गन्ने की आवक कम होने से प्लांट बंद हो गया था. वहीं आने वाले दिनों में भी जल्द ही प्लांट बंद होने की संभावना है क्योंकि अगर गन्ना नहीं आएगा तो प्लांट भी नहीं चल सकेगा.
अभी लक्ष्य का 40% गन्ना पेराई के लिए बचा है. इस साल रबी फसल के लिए सिंचाई देने के कारण गन्ने की फसलों में गिरावट आई है. गन्ने की फसल पर संकट मंडरा रहा है. वर्तमान में भी गन्ने की आवक कम और मौसम की खराबी के कारण कारखाना बंद है.