बालोद : बीते लगभग 3 दिनों से हो रही बारिश का असर शासकीय भवनों पर भी देखने को मिल रहा (Water filled in Balods Singhola sub health Center) है. बारिश अक्सर लोगों के तबीयत तो बिगड़ती है. लेकिन बालोद जिले के सिंघोला उप स्वास्थ्य केंद्र बारिश की वजह से खुद बीमार हो चला है. यहां पर बारिश का पानी भर गया है और लोगों को इलाज की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण परेशान हैं.
ये अस्पताल नहीं अजूबा है , स्वीमिंग पूल में बदल जाता है परिसर - Bad picture of hospital in Balod
बालोद में पंचायत भवन में एक अस्पताल संचालित हो रहा है. लेकिन बारिश के दिनों में ये अस्पताल स्वीमिंग पूल में तब्दील हो जाता (Water filled in Balods Singhola Sub health Center)है.
![ये अस्पताल नहीं अजूबा है , स्वीमिंग पूल में बदल जाता है परिसर There is no staff in Singhola sub health center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15805189-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg?imwidth=3840)
ये अस्पताल नहीं अजूबा है , स्वीमिंग पूल में बदल जाता है परिसर
बालोद : बीते लगभग 3 दिनों से हो रही बारिश का असर शासकीय भवनों पर भी देखने को मिल रहा (Water filled in Balods Singhola sub health Center) है. बारिश अक्सर लोगों के तबीयत तो बिगड़ती है. लेकिन बालोद जिले के सिंघोला उप स्वास्थ्य केंद्र बारिश की वजह से खुद बीमार हो चला है. यहां पर बारिश का पानी भर गया है और लोगों को इलाज की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण परेशान हैं.
ये अस्पताल नहीं अजूबा है , स्वीमिंग पूल में बदल जाता है परिसर
ये अस्पताल नहीं अजूबा है , स्वीमिंग पूल में बदल जाता है परिसर