बालोद: गुंडरदेही विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. टिकट मिलते ही साहू ने जीत का दावा करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा: टिकट मिलने के बाद वीरेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 5 साल की कांग्रेस सरकार के दौर को प्रदेश की जनता ने देखा है. जनता चाहती है कि परिवर्तन हो और भाजपा की सरकार बने. साहू ने बालोद विधानसभा की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में जनता का पूरा आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा.
CG Congress Election Committee Meeting: रायपुर सीएम निवास में छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक |
कांग्रेस विधायक पर भाजपा प्रत्याशी का आरोप: वीरेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि स्थानीय कांग्रेस विधायक से हर कोई परेशान है. आम जनता के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनसे परेशान है. क्षेत्र में पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जिसका परिणाम विधायक कुंवर सिंह निषाद को भुगतना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सोमवार को 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी. भाजपा ने अब तक कुल 85 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 5 सीटों पर नाम तय करने बाकी है. भाजपा का कहना है कि बाकी की पांच सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी उतार दिए जाएंगे.