ETV Bharat / state

बालोद में सरकार से नाराजगी ऐसी कि कीचड़ में बैठ गए ग्रामवासी

बालोद के गुंडरदेही विधानसभा (Gundardehi Assembly) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओढ़ार सकरी में सरकार से नाराज होकर ग्रामवासी कीचड़ में बैठ गए. यह नाराजगी 20 साल पुराने जर्जर सड़क को लेकर है. कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया गया था. लेकिन अब सड़क पहले से भी और खराब हो गई है.

balod
सरकार के खिलाफ कीचड़ में प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 7:01 PM IST

बालोद: गुंडरदेही विधानसभा (Gundardehi Assembly) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओढ़ार सकरी में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. शासन और प्रशासन की नीति से नाराज ग्रामीण बुधवार को बारिश में समूह बनाकर कीचड़ में बैठ गए. कीचड़ में बैठे प्रदर्शनकारी ने शासन और प्रशासन के खिलाफ चक्का जाम किया. दरअसल 20 साल पुराने जर्जर सड़क की कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग ( Public Works Department ) द्वारा मरम्मत की गई थी. लेकिन एक मार्ग जो गांव से होकर गुजरता है उस जगह को अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे हालत और खराब है. सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर गांव वालों ने प्रदर्शन किया है.

कीचड़ में बैठ गए ग्रामवासी

नारायणपुर के पिनगुंडा नाला में दूसरी बार आई बाढ़, राहगीर फंसे


गुजरती रही गाड़ियां, डटे रहे प्रदर्शनकारी
कीचड़ में प्रदर्शनकारी बैठे रहे और बाजू से गाड़ियां गुजरती रही. उनके कीचड़ भी प्रदर्शनकारियों पर पड़ते रहे. लेकिन उनके हौसले कम नहीं हुए और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि प्रशासन द्वारा एक तरफ ग्रामीणों के हित की बात की जाती है तो दूसरी तरफ गलत ढंग से कार्य किया जाता है. लोक निर्माण विभाग की अक्षमता को उजागर करने ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. घुटने भर गड्ढे में ग्रामीण बैठ गए और उन्होंने सड़क निर्माण करने की मांग करने लगे.


संयुक्त रूप से हुआ प्रदर्शन
अनोखे ढंग से किए जा रहे इस प्रदर्शन में पार्टी ही नहीं आम जनता भी विशेष रूप से शामिल है. जिसमें आसपास के गांव के लोग शामिल हैं. जिसमें भिलाई सरपंच रोशन यादव राकेश, निर्मलकर सुमन, देशमुख, सुखदेव ,देवांगन, रोशन यादव, पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा चेतन लाल यादव, किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर, जनपद सदस्य अनिल सोनी के नेतृत्व में ओढार सकरी में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.

बालोद: गुंडरदेही विधानसभा (Gundardehi Assembly) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओढ़ार सकरी में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. शासन और प्रशासन की नीति से नाराज ग्रामीण बुधवार को बारिश में समूह बनाकर कीचड़ में बैठ गए. कीचड़ में बैठे प्रदर्शनकारी ने शासन और प्रशासन के खिलाफ चक्का जाम किया. दरअसल 20 साल पुराने जर्जर सड़क की कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग ( Public Works Department ) द्वारा मरम्मत की गई थी. लेकिन एक मार्ग जो गांव से होकर गुजरता है उस जगह को अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे हालत और खराब है. सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर गांव वालों ने प्रदर्शन किया है.

कीचड़ में बैठ गए ग्रामवासी

नारायणपुर के पिनगुंडा नाला में दूसरी बार आई बाढ़, राहगीर फंसे


गुजरती रही गाड़ियां, डटे रहे प्रदर्शनकारी
कीचड़ में प्रदर्शनकारी बैठे रहे और बाजू से गाड़ियां गुजरती रही. उनके कीचड़ भी प्रदर्शनकारियों पर पड़ते रहे. लेकिन उनके हौसले कम नहीं हुए और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि प्रशासन द्वारा एक तरफ ग्रामीणों के हित की बात की जाती है तो दूसरी तरफ गलत ढंग से कार्य किया जाता है. लोक निर्माण विभाग की अक्षमता को उजागर करने ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. घुटने भर गड्ढे में ग्रामीण बैठ गए और उन्होंने सड़क निर्माण करने की मांग करने लगे.


संयुक्त रूप से हुआ प्रदर्शन
अनोखे ढंग से किए जा रहे इस प्रदर्शन में पार्टी ही नहीं आम जनता भी विशेष रूप से शामिल है. जिसमें आसपास के गांव के लोग शामिल हैं. जिसमें भिलाई सरपंच रोशन यादव राकेश, निर्मलकर सुमन, देशमुख, सुखदेव ,देवांगन, रोशन यादव, पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा चेतन लाल यादव, किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर, जनपद सदस्य अनिल सोनी के नेतृत्व में ओढार सकरी में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Sep 15, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.