बालोद: जिले की विभिन्न मेडिकल स्टोर्स में ड्रग विभाग की गठित टीम ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सैनिटाइजर और फेस मास्क की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए जांच की है. इन टीमों द्वारा ये भी चेक किया जा रहा है कि कहीं दुकानदार द्वारा इन चीजों को मनमाने मूल्य पर तो नहीं बेचा जा रहा है.
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि एक टीम विभाग ने गठित की है और हम प्रत्येक मेडिकल में जाकर जांच कर रहे हैं. पूरे जिले में यह जांच किया जाना है जिसकी शुरुआत बालोद निकाय क्षेत्र से की गई है. इसके बाद प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इसकी जांच की जाएगी. बालोद शहर के विभिन्न मेडिकल में इस टीम ने घूम-घूम कर जांच की.
जांच के संदर्भ में ट्रक इंस्पेक्टर ने बताया कि यहां के मेडिकल में सैनिटाइजर ना के बराबर में पाया गया. साथ ही फेस के मास्क भी कुछ-कुछ जगह उपलब्ध हैं. इस जांच का उद्देश्य है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिन उपकरणों की जरूरत है मेडिकल में पर्याप्त होनी चाहिए.