बालोद: नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से प्रशासन हरकत में है. बालोद में 8 निकायों में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तैयारियों की जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया कि बालोद जिले में 8 नगरीय निकायों के अंतर्गत कुल 137 वार्ड हैं, जिसमें 168 मतदान केंद्र शामिल किए गए हैं . जहां कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा.
कलेक्टर रानू साहू ने नगरीय निकाय चुनाव के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि '30 नवंबर 2019 से निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा'. वहीं नाम निर्देशन पत्र उसी दिन से ही लेना शुरू हो जाएगा जो कि 6 दिसंबर तक चलेगा उसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 7 दिसंबर को की जाएगी. नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 9 दिसंबर को की जाएगी, इसके बाद 21 दिसंबर को मतदान और 24 दिसंबर को मतगणना होगी.
बालोद जिले के निकाय से जुड़ी अहम जानकारी
- जिले के नगरीय निकाय में कुल 83 हज़ार 317 मतदाता हैं
- 40 हज़ार 353 पुरुष मतदाता हैं
- 42 हज़ार 964 महिला मतदाता हैं.
- जिले में कुल 167 मतदान केंद्रों में से 71 संवेदनशील और 32 अति संवेदनशील हैं
- जिले में नक्सल प्रभावित कोई बूथ नहीं
- नगरपालिका के उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा डेढ़ लाख रुपये है
- नगर पंचायत के उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है
कलेक्टर ने बताया कि वोटरों को जागरुक करने के लिए जागो मतदाता के नाम से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.