ETV Bharat / state

बालोद: फिल्मी स्टाइल में बाइक से गांजा तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार - बालोद लेटेस्ट न्यूज़

दल्लीराजहरा थाना की स्पेशल टीम को 2 गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पकड़े गए 2 युवक बाइक में गांजा लेकर ओडिशा से बालोद आ रहे थे.

Hemp smuggling through bike
बाइक से कर रहे थे गांजा की तस्करी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:42 PM IST

बालोद: जिले के दल्लीराजहरा थाना की स्पेशल टीम ने बाइक से गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. तस्करी करने वाले दोनों युवक बालोद के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Youth of Balod
बालोद का रहने वाला युवक

एक युवक का नाम अरमान खान, उर्फ राजा है. वहीं दूसरे युवक का नाम राजेश साहू बताया जा रहा है. दोनों बालोद शहर के जवाहर पारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गाड़ी की सीट में भर दिया था गांजा

जानकारी के मुताबिक युवक ओडिशा राज्य से गांजा लेकर आ रहे थे. युवकों ने गाड़ी की सीट में गांजा भर कर उसे पूरी तरह पैक कर दिया गया था. इसी बीच पुलिस ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की.

6 किलो गांजा जब्ती का अनुमान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 6 किलो गांजा जब्त करने की बात कही जा रही है. वहीं पूरी कार्रवाई के बाद ही गांजा की सही मात्रा पता चल पाएगी.

कार्रवाई के बाद पता चला पाएगा आंकड़ा

दल्लीराजहरा पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गांजे की कीमत का सही आंकड़ा पूरी कार्रवाई के बाद ही पता चल पाएगा. बाइक के माध्यम से ओड़िसा राज्य से बालोद आ रहे तस्करों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.

पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी कुमार गौरव साहू, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राजेश पांडेय और उनकी टीम ने गस्त के दौरान यह कार्रवाई की.

Accused youth
आरोपी युवक

तस्करों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

बता दें कि, इन कुछ दिनों प्रदेश में गांजा, शराब सहित अन्य तस्करी करने वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है. बीतें दिनों प्रदेश के कई जिलों से लाखों-करोड़ों रुपए का गांजा जब्त किया गया है.

कबीरधाम और रायपुर में लाखों-करोड़ों का गांजा जब्त

  • बीते 1 जुलाई को कबीरधाम जिला पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 140 किलो गांजा जब्त किया गया था. जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए थी.
  • वहीं 29 जून को कबीरधाम जिले से ही दो अलग-अलग गाड़ियों से 135 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. जब्त गांजे और वाहन की अनुमानित कीमत 17 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.
  • इसके अलावा 25 जून को रायपुर की माना पुलिस ने 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सभी आरोपी ओड़िसा राज्य के रहने वाले थे.

बालोद: जिले के दल्लीराजहरा थाना की स्पेशल टीम ने बाइक से गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. तस्करी करने वाले दोनों युवक बालोद के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Youth of Balod
बालोद का रहने वाला युवक

एक युवक का नाम अरमान खान, उर्फ राजा है. वहीं दूसरे युवक का नाम राजेश साहू बताया जा रहा है. दोनों बालोद शहर के जवाहर पारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गाड़ी की सीट में भर दिया था गांजा

जानकारी के मुताबिक युवक ओडिशा राज्य से गांजा लेकर आ रहे थे. युवकों ने गाड़ी की सीट में गांजा भर कर उसे पूरी तरह पैक कर दिया गया था. इसी बीच पुलिस ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की.

6 किलो गांजा जब्ती का अनुमान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 6 किलो गांजा जब्त करने की बात कही जा रही है. वहीं पूरी कार्रवाई के बाद ही गांजा की सही मात्रा पता चल पाएगी.

कार्रवाई के बाद पता चला पाएगा आंकड़ा

दल्लीराजहरा पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गांजे की कीमत का सही आंकड़ा पूरी कार्रवाई के बाद ही पता चल पाएगा. बाइक के माध्यम से ओड़िसा राज्य से बालोद आ रहे तस्करों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.

पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी कुमार गौरव साहू, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राजेश पांडेय और उनकी टीम ने गस्त के दौरान यह कार्रवाई की.

Accused youth
आरोपी युवक

तस्करों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

बता दें कि, इन कुछ दिनों प्रदेश में गांजा, शराब सहित अन्य तस्करी करने वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है. बीतें दिनों प्रदेश के कई जिलों से लाखों-करोड़ों रुपए का गांजा जब्त किया गया है.

कबीरधाम और रायपुर में लाखों-करोड़ों का गांजा जब्त

  • बीते 1 जुलाई को कबीरधाम जिला पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 140 किलो गांजा जब्त किया गया था. जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए थी.
  • वहीं 29 जून को कबीरधाम जिले से ही दो अलग-अलग गाड़ियों से 135 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. जब्त गांजे और वाहन की अनुमानित कीमत 17 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.
  • इसके अलावा 25 जून को रायपुर की माना पुलिस ने 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सभी आरोपी ओड़िसा राज्य के रहने वाले थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.