ETV Bharat / state

जवान प्रमोद सोरी की मौत के बाद बालोद में शोक - balod news

जगदलपुर में बालोद के करहीभदर के जवान प्रमोद सोरी की खूनी संघर्ष में मौत हो गई है. जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था. इस घटना के बाद से भी जवान के परिजनों में शोक की लहर है. मृतक जवान के परिजन जगदलपुर रवाना हो गए हैं.

a turbulent atmosphere in Balod after the death of Jawan Pramod Sori,
जवान प्रमोद सोरी की मौत के बाद बालोद में शोक
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:33 PM IST

बालोद: बस्तर के जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इसमें जिले के करहीभदर के जवान प्रमोद सोरी की मौत हो गई है. जगदलपुर में पिछले कुछ दिनों से जवानों के बीच विवाद चल रहा था. जवान प्रमोद कुमार सोरी की मौत की सूचना के बाद से जिले में शोक की लहर है. जवान प्रमोद कुमार ग्राम करहीभदर का निवासी था.

परिजन हुए जगदलपुर रवाना

इस पूरी घटना के बाद से भी जवान के परिजनों में गम का माहौल है. मृतक जवान के परिजन जगदलपुर रवाना हो गए हैं. वहीं शनिवार को ही प्रोटोकोल के हिसाब से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

CRPF जवान ने साथियों को मारी 35 गोलियां, एक की मौत

जवानों के बीच विवाद के बाद अंधाधुंध फायरिंग

शुक्रवार सुबह जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर गिरीश नाम के जवान ने प्रमोद और संतोष पर गोलीबारी कर दी. जवान ने अपनी रायफल में मौजूद 30 की 30 गोलियां प्रमोद पर उतार दी और फिर संतोष को भी 5 गोलियां मारी. मौके पर ही प्रमोद ने दम तोड़ दिया. संतोष बुरी तरह से घायल है. फायरिंग के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार ली. उसकी हालत गंभीर है.

बालोद: बस्तर के जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इसमें जिले के करहीभदर के जवान प्रमोद सोरी की मौत हो गई है. जगदलपुर में पिछले कुछ दिनों से जवानों के बीच विवाद चल रहा था. जवान प्रमोद कुमार सोरी की मौत की सूचना के बाद से जिले में शोक की लहर है. जवान प्रमोद कुमार ग्राम करहीभदर का निवासी था.

परिजन हुए जगदलपुर रवाना

इस पूरी घटना के बाद से भी जवान के परिजनों में गम का माहौल है. मृतक जवान के परिजन जगदलपुर रवाना हो गए हैं. वहीं शनिवार को ही प्रोटोकोल के हिसाब से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

CRPF जवान ने साथियों को मारी 35 गोलियां, एक की मौत

जवानों के बीच विवाद के बाद अंधाधुंध फायरिंग

शुक्रवार सुबह जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर गिरीश नाम के जवान ने प्रमोद और संतोष पर गोलीबारी कर दी. जवान ने अपनी रायफल में मौजूद 30 की 30 गोलियां प्रमोद पर उतार दी और फिर संतोष को भी 5 गोलियां मारी. मौके पर ही प्रमोद ने दम तोड़ दिया. संतोष बुरी तरह से घायल है. फायरिंग के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार ली. उसकी हालत गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.