बालोद: खेत में मताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र के मर्रामखेड़ा गांव में खेत मताई का काम करने गया हुआ था. यहां पर मताई के दौरान ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर पूरी तरह उल्टा पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर का चालक बुरी तरह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक युवक का नाम मिथलेश कुंभकार बताया जा रहा है. मृतक ट्रैक्टर का ड्राइवर है, जो अपने मालिक के खेत की मताई कर रहा था.
दल दल थी जमीन: आसपास के लोगों ने बताया कि ज्यादा बारिश की वजह से खेत पूरी तरह गीला हो गया था. खेत में दलदल भी काफी मात्रा में हो गया था, जिसके कारण ट्रैक्टर के पीछे का चक्का धसने लगा. जब ड्राइवर ट्रैक्टर को उस जगह से निकलने की कोशिश करने लगा, तो ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर बैठे ही बैठे ट्रैक्टर में दब गया. ड्राइवर को रात होने की वजह से गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सका.
रात की घटना, आज पोस्टमार्टम: घटना बीती रात की बताई जा रही है. रात होने की वजह से शव को निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी गई. आज लाश का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
मिताई के काम के दौरान काफी सावधानी रखनी होती है, क्योंकि जमीन काफी खुल जाता है. ट्रैक्टर के चक्के बड़े होने के बावजूद भी ट्रैक्टर पूरी तरह उसमें धस सकते हैं. इस काम को करने में बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है.