बालोद: गुण्डरदेही के ग्राम बेलौदी में पेट्रोलिंग के लिए निकले विद्युत कर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मृतक प्रीतम साहू 3 मार्च को शाम लगभग 5 बजे ग्राम सतमरा के पास एक पेड़ बिजली के तार से टकरा रहा था, प्रीतम साहू स्टेशन इंचार्ज कृष्ण कुमार बर्मन के कहने पर पेड़ में चढ़कर काटने लगा.
घटनास्थल पर साथ मौजूद स्टेशन इंचार्ज का कहना है कि, पेड़ काटने के बाद नीचे उतरते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद पास के खेत में काम कर रहे लोगों को बुलाया और उनकी मदद से प्रीतम को निजी वाहन से धमतरी स्थित बठेना अस्पताल ले जाया जा रहा था, इस दौरान प्रीतम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कृष्ण कुमार बर्मन ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन बठेना अस्पताल पहुंचे.
परिजनों का आरोप- मौत होने की वजह छिपायी जा रही
परिजनों का कहना कि उनके बेटे की मौत तबीयत बिगड़ने से नहीं हुई है. उनका कहना है कि घटनास्थल पर मौजूद सहयोगी लाइनमैन घटना की असली वजह छिपा रहा है.
अगले महीने होना थी प्रीतम की शादी
बता दें, मृतक प्रीतम साहू ने 15 माह पहले हल्दी विद्युत सब स्टेशन में संविदा हेल्फर लाइन कर्मी के पद पर ज्वाइनिंग ली थी और आने वाले 5 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी.