धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. धमतरी के कुरूद अंतर्गत चर्रा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई है, जबकि एक लड़का घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी : यह घटना कुरुद थाना क्षेत्र के चर्रा गांव का है. मोगरा निवासी प्रीतम चंद्राकर, मयंक ध्रुव, चर्रा निवासी हुनेंद्र साहू और बानगर निवासी अर्जुन यादव चारों प्रीतम के घर की ट्रैक्टर लेकर घूमने निकले थे. सभी चर्रा गांव से होते हुए तेज रफ्तार से कृषि महाविद्यालय की ओर जा रहे थे. वहां से वापस लौटते समय चर्रा गांव से 100 मीटर पहले कट मारते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में 3 की मौत, एक घायल : इस हादसे में 3 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन यादव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 2 मोगरा और एक चर्रा गांव के निवासी थे.
चार बच्चे ट्रैक्टर चलाते हुए निकले थे, जो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज जारी है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है : मोनिका मरावी, डीएसपी, कुरूद
चर्रा गांव में पसरा मातम : घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतकों के गांव में सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. घटना के बाद चर्रा गांव में मातम पसरा हुआ है. बहरहाल, कुरुद पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.