बालोद: इस बार का लॉकडाउन काफी कुछ बदलाव वाला रहा. प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते फल और सब्जी दुकानों को भी बंद करा दिया है. परिणाम स्वरूप फल सब्जी के दाम आसमान पर तो पहुंच ही गए हैं, साथ ही शहरों में लोग सब्जियों के लिए तरस गए हैं. ग्रामीण अंचलों में लोग छोटी-छोटी बाड़ियों में खेती करते हैं जिससे उनकी पूर्ति की जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत शहरी क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. लॉकडाउन की वजह से सब्जी मंडियों में सब्जियां खत्म हो गई है. अब लोग खाली थैला लेकर सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. कहीं तो सब्जियों का जुगाड़ हो जाए. इन सब के बीच जहां सब्जियां मिल रही है वहां उनके दाम आसमान छू रहे हैं.
कल से अनलॉक होगा रायपुर, नियमों का करना होगा पालन
सब्जी की कमी को देखते हुए जिन व्यापारियों के पास सब्जियों के जो स्टॉक है, वे ज्यादा भाव में सब्जियां बेच रहे हैं. शहर में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. किराना दुकान भी बंद हैं जिससे कि लोगों को आलू और प्याज तक नहीं मिल रहा है. जहां आलू मिल भी रहा है तो 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. कुछ राहगीरों ने बताया कि हम लोग तो दाल चावल खा सकते हैं. लेकिन घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए दाल चावल के साथ सब्जियां भी जरुरी है. हम थैला लेकर सड़कों पर भटक रहे हैं पर यहां तो सब्जियां मिल ही नहीं रही है.
30 सितंबर तक रहेगा लॉकडाउन
जिला प्रशासन ने आगामी 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगा रखा है. लॉकडाउन खत्म होने में अब सिर्फ 2 दिन बच गए हैं. 2 दिन के बाद लोगों को राहत मिल सकती है. लेकिन अभी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इस बात की चर्चाएं भी जोरों पर है.