ETV Bharat / state

Road accident in balod: बालोद में नाले में गिरी बेकाबू कार - बालोद में कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी

बालोद राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर तरौद गांव के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई. यह कार सड़क से उतरकर गहरे नाले में जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर को चोटें आई हैं. अच्छी बात यह रही कि उस समय सड़क पर कोई और बड़ी गाड़ियां नहीं गुजर रही थी.

road accident in balod
कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 4:10 PM IST

कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी

बालोद: बालोद राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. तरौद गांव के पास यह हादसा हुआ है. कार बालोद से राजनांदगांव की तरफ जा रही थी. अचानक गाड़ी लहराने लगी. ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. कार सड़क से उतर कर गहरे गड्ढे में गिर गई. तेज रफ्तार कार के पलटने की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. कार हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

कार में एक नाबालिग समेत तीन लोग सवार थे. नाबालिग ही कार ड्राइव कर रहा था. इस हादसे में एक युवक को सिर में चोट आई है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. हादसे के बाद एयर बैग खुलने की वजह से सभी सुरक्षित हैं.

हादसे में कार के उड़े परखच्चे: तेज रफ्तार कार के पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यह पूरी घटना बालोद थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार नाले में गिर गई.

यह भी पढ़ें: road accident in Balod: बालोद में ट्रक और कार की भिड़ंत, सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत


बाल बाल बचे आसपास के राहगीर: जिस समय कार रोड से नीचे गड्ढे में गिरी, उसी समय कुछ बाइक सवार भी आसपास गुजर रहे थे. अच्छी बात यह रही कि आसपास से गुजरने वाले राहगीरों को कोई चोट नहीं आई है. कोई भी राहगीर इस कार की चपेट में नहीं आया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

बालोद में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं: बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 28 फरवरी को ही तीन से चार सड़क हादसे हुए हैं. गुंडरदेही थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर में दबने से एक कक्षा नवमीं की छात्रा ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 930 में जगतरा और जमरवा गांव के बीच भी सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक सिंचाई विभाग का कर्मचारी बुरी तरह घायल हुआ है.

कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी

बालोद: बालोद राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. तरौद गांव के पास यह हादसा हुआ है. कार बालोद से राजनांदगांव की तरफ जा रही थी. अचानक गाड़ी लहराने लगी. ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. कार सड़क से उतर कर गहरे गड्ढे में गिर गई. तेज रफ्तार कार के पलटने की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. कार हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

कार में एक नाबालिग समेत तीन लोग सवार थे. नाबालिग ही कार ड्राइव कर रहा था. इस हादसे में एक युवक को सिर में चोट आई है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. हादसे के बाद एयर बैग खुलने की वजह से सभी सुरक्षित हैं.

हादसे में कार के उड़े परखच्चे: तेज रफ्तार कार के पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यह पूरी घटना बालोद थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार नाले में गिर गई.

यह भी पढ़ें: road accident in Balod: बालोद में ट्रक और कार की भिड़ंत, सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत


बाल बाल बचे आसपास के राहगीर: जिस समय कार रोड से नीचे गड्ढे में गिरी, उसी समय कुछ बाइक सवार भी आसपास गुजर रहे थे. अच्छी बात यह रही कि आसपास से गुजरने वाले राहगीरों को कोई चोट नहीं आई है. कोई भी राहगीर इस कार की चपेट में नहीं आया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

बालोद में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं: बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 28 फरवरी को ही तीन से चार सड़क हादसे हुए हैं. गुंडरदेही थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर में दबने से एक कक्षा नवमीं की छात्रा ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 930 में जगतरा और जमरवा गांव के बीच भी सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक सिंचाई विभाग का कर्मचारी बुरी तरह घायल हुआ है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.