ETV Bharat / state

बालोद विधायक संगीता सिन्हा का रैंप वॉक

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:19 PM IST

Balod latest news बालोद शहर के महादेव भवन में बालोद ब्यूटी परिवार सेमिनार का आयोजन किया गया. यहां पर मुंबई से ब्यूटी हेयर एक्सपर्ट छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु राज श्रीवास सहित पूरे बालोद जिले की महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं. सेमिनार में युवतियों और महिलाओं से जुड़े सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य ऐसे विषयों की नि:शुल्क जानकारी दी गई जो उनके लिए काफी जरूरी है. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा कुछ अलग अंदाज में नजर आई.MLA Sangeeta Sinha Ramp Walk In Balod

बालोद विधायक संगीता सिन्हा का रैंप वॉक
बालोद विधायक संगीता सिन्हा का रैंप वॉक

बालोद : विधायक संगीता सिन्हा ने ब्यूटी शॉप के कार्यक्रम में रैंप वॉक किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद युवतियों और महिलाओं को काफी प्रोत्साहित किया उनका रैंप वॉक देखकर महिलाएं काफी प्रसन्न हुई और लोगों ने इसे जिले का सबसे खूबसूरत रैंप वॉक कहा. इस दौरान पूरा हॉल उनके रैंप वॉक के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आपको बता दें कि स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा अपने एक्टिविटी को लेकर महिलाओं के लिए आइकन बनकर सामने आईं हैं. Ramp Walk of Sanjari Balod MLA Sangeeta Sinha

महिलाओं का श्रृंगार अनोखा : विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान कहा कि महिलाओं का श्रृंगार उनके मन से लेकर उनके शरीर तक एक समान होता है. महिलाओं को समझने की जरूरत होती है. उन्होंने वहां मौजूद ब्यूटीशियन को कहा कि आप सब महिलाओं को खूबसूरत इसलिए बनाते हैं क्योंकि आप खुद खूबसूरत हैं. यह भी एक बड़ा काम है. उन्होंने कहा आज हर महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती है . इसका यह अर्थ नहीं है कि हम इससे सुंदर दिखे उन्होंने कहा कि चेहरे के निखार के साथ ही खुले आसमान में उड़ने की ऊर्जा भी महिलाओं को मिल रही है. जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. महिलाएं सलून जाकर कुछ लम्हे अपने सुकून के बिताना चाहती हैं.


सेमिनार में 400 प्रतिभागी हुए शामिल : इस आयोजन में लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए. ब्यूटीशियन बालोद ब्यूटी परिवार से खुशबू साहू ने कहा कि '' मुंबई से शाहनवाज से और छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु राज श्रीवास भी शामिल हुए हैं.इसका उद्देश्य यह है कि महिलाओं को सुंदरता के कई सारे टिप्स फ्री में दिए जा सके. एक यूनिटी बन पाए हम सब लोगों के बीच और यह आयोजन भी काफी सफल साबित हुआ.'' Balod latest news

बालोद : विधायक संगीता सिन्हा ने ब्यूटी शॉप के कार्यक्रम में रैंप वॉक किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद युवतियों और महिलाओं को काफी प्रोत्साहित किया उनका रैंप वॉक देखकर महिलाएं काफी प्रसन्न हुई और लोगों ने इसे जिले का सबसे खूबसूरत रैंप वॉक कहा. इस दौरान पूरा हॉल उनके रैंप वॉक के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आपको बता दें कि स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा अपने एक्टिविटी को लेकर महिलाओं के लिए आइकन बनकर सामने आईं हैं. Ramp Walk of Sanjari Balod MLA Sangeeta Sinha

महिलाओं का श्रृंगार अनोखा : विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान कहा कि महिलाओं का श्रृंगार उनके मन से लेकर उनके शरीर तक एक समान होता है. महिलाओं को समझने की जरूरत होती है. उन्होंने वहां मौजूद ब्यूटीशियन को कहा कि आप सब महिलाओं को खूबसूरत इसलिए बनाते हैं क्योंकि आप खुद खूबसूरत हैं. यह भी एक बड़ा काम है. उन्होंने कहा आज हर महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती है . इसका यह अर्थ नहीं है कि हम इससे सुंदर दिखे उन्होंने कहा कि चेहरे के निखार के साथ ही खुले आसमान में उड़ने की ऊर्जा भी महिलाओं को मिल रही है. जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. महिलाएं सलून जाकर कुछ लम्हे अपने सुकून के बिताना चाहती हैं.


सेमिनार में 400 प्रतिभागी हुए शामिल : इस आयोजन में लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए. ब्यूटीशियन बालोद ब्यूटी परिवार से खुशबू साहू ने कहा कि '' मुंबई से शाहनवाज से और छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु राज श्रीवास भी शामिल हुए हैं.इसका उद्देश्य यह है कि महिलाओं को सुंदरता के कई सारे टिप्स फ्री में दिए जा सके. एक यूनिटी बन पाए हम सब लोगों के बीच और यह आयोजन भी काफी सफल साबित हुआ.'' Balod latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.