ETV Bharat / state

Raman Singh taunt on Congress : 'सिर्फ ईडी और सीडी पर होगा मंथन', कांग्रेस महाधिवेशन पर रमन सिंह का तंज - पूर्व सीएम रमन सिंह

बालोद के हरदिहा में साहू समाज ने सामूहिक आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया. इसमें 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इस आयोजन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने स्थानीय मंदिरों के जयकारा बुलवाकर अपनी बात रखी.साथ ही साथ कांग्रेस के अधिवेशन पर भी तंज कसा.

Raman Singh taunt on Congress
कांग्रेस महाधिवेशन पर रमन सिंह का तंज
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 8:02 PM IST

कांग्रेस महाधिवेशन पर रमन सिंह का तंज

बालोद :छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले कांग्रेस के महाअधिवेशन को लेकर रमन सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि '' अभी महाधिवेशन में कोई विशेष नहीं होने वाला है. केवल ईडी और सीडी की ही चर्चा होगी. कहां कितनी छापेमारी हुई. कहां कितना पैसा मिला. केवल 3 दिन के महाअधिवेशन में इसी बात पर मंथन किया जाएगा.''

आदर्श विवाह को लेकर अपनी बात : पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि आदर्श विवाह की बात होती है तो मुझे वर्ष 2003 की याद आती है. प्रदेश में सामूहिक विवाह का श्रेय साहू समाज को जाता है. पूरे समाज में यदि परिवर्तन लाना है समाज को कुरीति और फिजूल खर्ची को रोकना है तो साहू समाज के तर्ज पर ऐसे आयोजन करने चाहिए. हमने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की थी.''

कांग्रेस सरकार को घेरा : पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ निर्माण का श्रेय किसी को जाता है तो अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. पक्की सड़कें मिली. सरकार में कन्या योजना का लाभ मिला. लेकिन यहां राज्य सरकार हर योजना बंद कर के रखी है. आवास योजना को रोककर रख दिया गया है. तीर्थ यात्रा योजना भी बंद है.पूरे आवास का 10 हजार करोड़ डकार गए. शराब बंदी की बात कर घर घर शराब बेचना शुरू कर दिए.''

केंद्र सरकार की तारीफ : रमन सिंह ने कहा कि ''आज बधाई देने आया हूं सरकार की यदि बात करूं तो ये पूरा दिन कम पड़ जाएगा.विश्व में कोई नेता है तो नरेंद्र मोदी है. किसान का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री है.'' इस दौरान सांसद मोहन मंडावी ने आयोजन में कहा कि '' यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सामूहिक विवाह की शुरुआत की थी. 15 साल ऐसा समय रहा जहां जनता को बिना कुछ मांगे सब मिलता रहा. लेकिन अब हर चीज के लिए तरसना पड़ रहा है. अब तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मुख्य अतिथि हैं. इसलिए यहां महिला एवं बाल विकास विभाग प्रशासन और नेताओं ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि और सामान रोक कर रख दिया है.''


ये भी पढ़ें-बालोद में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

''महिला बाल विकास ने नहीं दिया सामान'' : समाज की तरफ से आयोजन को लेकर यह बात सामने आई कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आयोजन का मुख्य अतिथि बनाया गया है. इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग और उससे संबंधित लोगों ने आवेदन भी नहीं लिया और उन्हें सामान नहीं दिया. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''जनता का पैसा है और इसमें किसी तरह का भेदभाव और राजनीति नहीं करनी चाहिए. जनता का पैसा जनता के लिए खर्च करना चाहिए. ये जो योजना है जाति धर्म सबसे हटकर है.''

कांग्रेस महाधिवेशन पर रमन सिंह का तंज

बालोद :छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले कांग्रेस के महाअधिवेशन को लेकर रमन सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि '' अभी महाधिवेशन में कोई विशेष नहीं होने वाला है. केवल ईडी और सीडी की ही चर्चा होगी. कहां कितनी छापेमारी हुई. कहां कितना पैसा मिला. केवल 3 दिन के महाअधिवेशन में इसी बात पर मंथन किया जाएगा.''

आदर्श विवाह को लेकर अपनी बात : पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि आदर्श विवाह की बात होती है तो मुझे वर्ष 2003 की याद आती है. प्रदेश में सामूहिक विवाह का श्रेय साहू समाज को जाता है. पूरे समाज में यदि परिवर्तन लाना है समाज को कुरीति और फिजूल खर्ची को रोकना है तो साहू समाज के तर्ज पर ऐसे आयोजन करने चाहिए. हमने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की थी.''

कांग्रेस सरकार को घेरा : पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ निर्माण का श्रेय किसी को जाता है तो अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. पक्की सड़कें मिली. सरकार में कन्या योजना का लाभ मिला. लेकिन यहां राज्य सरकार हर योजना बंद कर के रखी है. आवास योजना को रोककर रख दिया गया है. तीर्थ यात्रा योजना भी बंद है.पूरे आवास का 10 हजार करोड़ डकार गए. शराब बंदी की बात कर घर घर शराब बेचना शुरू कर दिए.''

केंद्र सरकार की तारीफ : रमन सिंह ने कहा कि ''आज बधाई देने आया हूं सरकार की यदि बात करूं तो ये पूरा दिन कम पड़ जाएगा.विश्व में कोई नेता है तो नरेंद्र मोदी है. किसान का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री है.'' इस दौरान सांसद मोहन मंडावी ने आयोजन में कहा कि '' यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सामूहिक विवाह की शुरुआत की थी. 15 साल ऐसा समय रहा जहां जनता को बिना कुछ मांगे सब मिलता रहा. लेकिन अब हर चीज के लिए तरसना पड़ रहा है. अब तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मुख्य अतिथि हैं. इसलिए यहां महिला एवं बाल विकास विभाग प्रशासन और नेताओं ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि और सामान रोक कर रख दिया है.''


ये भी पढ़ें-बालोद में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

''महिला बाल विकास ने नहीं दिया सामान'' : समाज की तरफ से आयोजन को लेकर यह बात सामने आई कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आयोजन का मुख्य अतिथि बनाया गया है. इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग और उससे संबंधित लोगों ने आवेदन भी नहीं लिया और उन्हें सामान नहीं दिया. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''जनता का पैसा है और इसमें किसी तरह का भेदभाव और राजनीति नहीं करनी चाहिए. जनता का पैसा जनता के लिए खर्च करना चाहिए. ये जो योजना है जाति धर्म सबसे हटकर है.''

Last Updated : Feb 22, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.