बालोद: शहरवासियों की लंबित मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता व नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने सख्त रवैया अपनाया है. संतोष देवांगन स्थानीय लोगों के साथ दल्ली राजहरा में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं और रेल रोकने में लगे हुए हैं. रेल रोको अभियान के तहत लगभग 3 घंटे से पटरी को नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित राजहरा के निवासियों द्वारा जाम किया गया है. अभी तक चर्चा के लिए कोई पहल प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है.
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने बताया कि काफी दिनों से हम रोजगार गारंटी शहरों में भी लागू करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कार्य संचालित हो रहा है और वहां के लोग रोजगार पा रहे हैं लेकिन शहरवासियों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में शहरवासियों की भी कमर टूटी है. लोग अलग-अलग राज्यों से लौट कर आए हैं और अब बेरोजगार बैठे हैं. संतोष देवांगन ने कहा कि वे शहरवासियों को रोजगार देने की मांग को लेकर पटरी पर बैठे हुए हैं.
दल्ली राजहरा : कोरोना काल में सबसे ज्यादा लौह अयस्क उत्पादन का बनाया रिकार्ड
बीएसपी प्रबंधन पर लगाया आरोप
नगर पालिका के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन सैकड़ों लोगों के साथ पटरी पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगे नहीं सुनता, वह पटरी से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि बाईपास रोड निर्माण और सविस्तर अस्पताल की मांग हम बरसों से करते आ रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों को लेकर प्रबंधन व शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.