बालोद: जिला युवक कांग्रेस ने बालोद जिला भाजपा कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता थाली लेकर कार्यालय पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने थाली बजाते हुए नारेबाजी की. पुलिस ने बैरिकेटिंग की थी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे तोड़ दिया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े ने बताया कि केंद्र सरकार को जगाने वे बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं और थालियां बजा रहे हैं. सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. पिछले 40 दिनों से सिंघु बॉर्डर सहित अन्य बॉर्डर पर किसान लड़ाई लड़ रहे हैं. कई किसानों की मौत हो गई है, देश में अराजकता का माहौल है.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्रियों को पहले लगनी चाहिए वैक्सीन: सीएम बघेल
'राज्य को भी परेशान कर रही केंद्र सरकार'
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नुरुल्लाह खान ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को भी धान खरीदी को लेकर परेशान कर रही है. बारदाने की सप्लाई केंद्र सरकार करती है, लेकिन बारदाने की सप्लाई नहीं की जा रही है. धान खरीदी को बाधित कर बीजेपी भूपेश सरकार को बदनाम करने कि साजिश कर रही है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.