ETV Bharat / state

Protest Of Mgnrega MET Union: बालोद में मनरेगा मेट संघ का आंदोलन, अधिवेशन के जरिए भरी हुंकार, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - गौधन योजना में लगाया गया मनरेगा का फंड

Protest Of Mgnrega MET Union: बालोद में मनरेगा मेट संघ ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है. यहां मनरेगा मेट संघ का एक अधिवेशन बुलाया गया. आंदोलनकारियों ने बघेल सरकार पर मनरेगा कर्मियों की राशि को दूसरे योजना में खर्च करने का आरोप लगाया. इस आंदोलन में सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए. Mgnrega MET Union In Balod

Protest Of Mgnrega MET Union
बालोद में मनरेगा मेट संघ का आंदोलन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 12:08 AM IST

बालोद में मनरेगा मेट संघ का आंदोलन

बालोद: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में आंदोलन का सिलसिला जारी है. इस बार बालोद में मनरेगा मेट संघ ने हल्ला बोला है. मनरेगा में काम करने वाले यह सभी कर्मी ट्रेंड हैं. इन्होंने मनरेगा मेट अधिवेशन के जरिए अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है. इस विरोध प्रदर्शन में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए हैं.

गौधन योजना में लगाया गया मनरेगा का फंड (Balod MNREGA Workers Movement ): मनरेगा मेट संघ ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके विभाग का पैसा गौधन न्याय योजना में लगाया गया है. इसके तहत नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी योजना का विकास करने का आरोप मनरेगा मेट संघ के आंदोलनककारियों ने लगाया. उन्होंने अपनी सभी मांगें कांकेर के सांसद मोहन मंडावी के सामने रखी.

"इनकी कुछ जायज मांगे हैं. उनकी तनख्वाह काफी कम है और इन्होंने कोरोनावायरस के संक्रमण काल के समय भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत काफी कुछ पैसा दिया परंतु यहां की राज्य सरकार ने मनरेगा का पैसा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी में लगा दिया. मैं मनरेगा मेट संघ के एक-एक मजदूरों कर्मचारियों के लिए पत्र लिखेंगे. भारत सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. बीजेपी घोषणा पत्र समिति में भी इनकी मांगें शामिल की जाएगी": मोहन मंडावी, सांसद, बीजेपी

Balod News : बालोद में ग्राम पटेल के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
Protest against conversion in Balod: धर्मांतरण पर सियासी दंगल, सर्व सनातन हिंदू पंचायत ने किया हल्ला बोल
शिक्षक नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ता

मनरेगा मेट संघ की प्रमुख मांगें

  1. साल 2008 से कार्य कर रहे मजदूरों को कम से ना निकल जाए
  2. मनरेगा कर्मियों का समय से भुगतान किया जाए
  3. अनियमित कर्मचारी का दर्जा मनरेगा मेट कर्मचारियों को मिले
  4. रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर मनरेगा कर्मियों की भर्ती हो
  5. अन्य विभागों में भी मनरेगा के ट्रेंड कर्मियों को नौकरी दी जाए

बालोद में मनरेगा मेट संघ का आंदोलन

बालोद: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में आंदोलन का सिलसिला जारी है. इस बार बालोद में मनरेगा मेट संघ ने हल्ला बोला है. मनरेगा में काम करने वाले यह सभी कर्मी ट्रेंड हैं. इन्होंने मनरेगा मेट अधिवेशन के जरिए अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है. इस विरोध प्रदर्शन में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए हैं.

गौधन योजना में लगाया गया मनरेगा का फंड (Balod MNREGA Workers Movement ): मनरेगा मेट संघ ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके विभाग का पैसा गौधन न्याय योजना में लगाया गया है. इसके तहत नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी योजना का विकास करने का आरोप मनरेगा मेट संघ के आंदोलनककारियों ने लगाया. उन्होंने अपनी सभी मांगें कांकेर के सांसद मोहन मंडावी के सामने रखी.

"इनकी कुछ जायज मांगे हैं. उनकी तनख्वाह काफी कम है और इन्होंने कोरोनावायरस के संक्रमण काल के समय भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत काफी कुछ पैसा दिया परंतु यहां की राज्य सरकार ने मनरेगा का पैसा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी में लगा दिया. मैं मनरेगा मेट संघ के एक-एक मजदूरों कर्मचारियों के लिए पत्र लिखेंगे. भारत सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. बीजेपी घोषणा पत्र समिति में भी इनकी मांगें शामिल की जाएगी": मोहन मंडावी, सांसद, बीजेपी

Balod News : बालोद में ग्राम पटेल के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
Protest against conversion in Balod: धर्मांतरण पर सियासी दंगल, सर्व सनातन हिंदू पंचायत ने किया हल्ला बोल
शिक्षक नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ता

मनरेगा मेट संघ की प्रमुख मांगें

  1. साल 2008 से कार्य कर रहे मजदूरों को कम से ना निकल जाए
  2. मनरेगा कर्मियों का समय से भुगतान किया जाए
  3. अनियमित कर्मचारी का दर्जा मनरेगा मेट कर्मचारियों को मिले
  4. रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर मनरेगा कर्मियों की भर्ती हो
  5. अन्य विभागों में भी मनरेगा के ट्रेंड कर्मियों को नौकरी दी जाए
Last Updated : Oct 3, 2023, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.