बालोद : छत्तीसगढ़ में रविवार से धान खरीदी शुरू हो चुकी है. धान खरीदी के पहले ही दिन बालोद जिले के अलग-अलग सोसाइटी में किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला.भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र के अनुसार काम नहीं कर रही है. सरकार लगातार किसानों पर दबाव बना रही है और रकबा भी कम किया जा रहा है'.
भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पंवार ने बताया कि 'सरकार ने 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था. लेकिन यहां 1815 रुपए और 1835 रुपए में धान खरीदी की जा रही है.
'धान बेचना किसान की मजबूरी'
उन्होंने कहा कि 'हम गूंगी-बहरी सरकार को आईना दिखाने और जगाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. किसानों से भी लगातार चर्चा कर रहे हैं. किसान मजबूर हैं और धान बेचना उनकी मजबूरी बन चुकी है'.
पढ़ें :फसल लेकर पहुंच रहे किसान, आज से शुरू हुई धान खरीदी
'फेल हो चुकी है सरकार'
पार्षद कमलेश सोनी ने कहा कि 'सरकार ने एक महीने देरी से धान खरीदी शुरु की. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं. धान खरीदी में ही इस सरकार की अग्निपरीक्षा थी लेकिन सरकार इस अग्निपरीक्षा में पूरी तरह फेल हो चुकी है'.
पढ़ें :गरियाबंद : धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से बढ़ी किसानों की दिक्कतें
किसान हो रहे परेशान
किसान मोहन कलिहारी ने बताया कि 'हम सब परेशान हैं. सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और लगातार किसानों का शोषण हो रहा है'.