ETV Bharat / state

बालोद-दुर्ग स्टेट हाईवे की हालत जर्जर, टुकड़ों में मिल रही निर्माण की स्वीकृति - दुर्ग लोक निर्माण विभाग

बालोद से दुर्ग और रायपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे की हालत जर्जर हो चुकी है. लोगों को इस सड़क पर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने भी अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

Poor condition of Balod Durg-State Highway
दुर्ग-बालोद स्टेट हाईवे
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:53 PM IST

बालोद: बालोद से दुर्ग, भिलाई, रायपुर को सीधे जोड़ने वाले स्टेट हाईवे की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से ये सड़क हादसे को न्योता दे रही है. बीच-बीच में विभाग लीपापोती कर खानापूर्ति तो कर देता है, लेकिन अब तक इस सड़क की स्थाई मरम्मत नहीं कराई जा सकी है. विभाग से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो अधिकारियों ने बताया कि सड़क का निर्माण फिलहाल चलने लायक कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने नई सड़क निर्माण की स्वीकृति तो दे दी है. लेकिन ये भी टुकड़ों में मिल रही है.

दुर्ग-बालोद स्टेट हाईवे की जर्जर हालत

जांजगीर-चांपा: सड़क की हालत खराब, हादसे के डर में जी रहे हैं ग्रामीण

बढ़ रहा यातायात का दबाव

सड़क निर्माण के लिए दुर्ग लोक निर्माण विभाग से भी 20 किलोमीटर सड़क निर्माम की स्वीकृति मिली है. इसके बाद बीच की जो सड़कें हैं उसे रिपेयर किया जाएगा. बालोद जिले के लोगों को रोजाना दुर्ग-भिलाई-रायपुर में काम रहता है. जिसकी वजह से लोगों को रोजाना आना-जाना पड़ता है. इस सड़क पर यातायात का दबाव भी बढ़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

आने जाने में लग रहा समय

स्टेट हाईवे से आवागमन करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बालोद से दुर्ग जाने के लिए वैसे तो करीब 1 घंटे लगते हैं. लेकिन सड़क की मौजूदा स्थिति के कारण लोगों को अब ढाई से 3 घंटे का समय लग रहा है. वहीं अब लोग इस सड़क से आना-जाना छोड़ रायपुर जाने के लिए धमतरी नेशनल हाईवे का सहारा ले रहें हैं. जिसके चलते इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बालोद: बालोद से दुर्ग, भिलाई, रायपुर को सीधे जोड़ने वाले स्टेट हाईवे की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से ये सड़क हादसे को न्योता दे रही है. बीच-बीच में विभाग लीपापोती कर खानापूर्ति तो कर देता है, लेकिन अब तक इस सड़क की स्थाई मरम्मत नहीं कराई जा सकी है. विभाग से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो अधिकारियों ने बताया कि सड़क का निर्माण फिलहाल चलने लायक कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने नई सड़क निर्माण की स्वीकृति तो दे दी है. लेकिन ये भी टुकड़ों में मिल रही है.

दुर्ग-बालोद स्टेट हाईवे की जर्जर हालत

जांजगीर-चांपा: सड़क की हालत खराब, हादसे के डर में जी रहे हैं ग्रामीण

बढ़ रहा यातायात का दबाव

सड़क निर्माण के लिए दुर्ग लोक निर्माण विभाग से भी 20 किलोमीटर सड़क निर्माम की स्वीकृति मिली है. इसके बाद बीच की जो सड़कें हैं उसे रिपेयर किया जाएगा. बालोद जिले के लोगों को रोजाना दुर्ग-भिलाई-रायपुर में काम रहता है. जिसकी वजह से लोगों को रोजाना आना-जाना पड़ता है. इस सड़क पर यातायात का दबाव भी बढ़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

आने जाने में लग रहा समय

स्टेट हाईवे से आवागमन करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बालोद से दुर्ग जाने के लिए वैसे तो करीब 1 घंटे लगते हैं. लेकिन सड़क की मौजूदा स्थिति के कारण लोगों को अब ढाई से 3 घंटे का समय लग रहा है. वहीं अब लोग इस सड़क से आना-जाना छोड़ रायपुर जाने के लिए धमतरी नेशनल हाईवे का सहारा ले रहें हैं. जिसके चलते इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.