ETV Bharat / state

बालोद: कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने बनाई खास मशीन, ऐसे हो रही है सुरक्षा - बालोद न्यूज अपडेट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने एक नया तरीक निकाला है. पुलिस ने एक पारदर्शी गार्ड बनाया है. जिससे आसानी से चेकिंग हो सके.

Policemen made transparent guard in Balod
पुलिस ने बनाया पारदर्शी गार्ड
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:50 PM IST

बालोद: अंतर जिला सीमा में पुलिस ने होम मेड पारदर्शी कोरोना गार्ड इजाद किया है. बालोद जिले की सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से रक्षा के लिए पुलिस ने ये बेहतरीन तरीका अपनाते हुए होममेड पारदर्शी गार्ड बनाया है. इससे बेहतर ढंग से करीब से कागजात आदि की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस ने बनाया पारदर्शी गार्ड

अंतर जिला सीमा रानीतराई में बालोद पुलिस की ओर से सतत निगरानी के साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दिए निर्देश से होम मेड पारदर्शी कोरोना गार्ड बनाया गया है. ताकि बिना नजदीक आए पुलिसकर्मी कागजात चेक कर सकें और सुरक्षा का सभी पैमाना पूरा हो सके.

पुलिसकर्मी भी रह सकेंगे सुरक्षित

दरअसल पुलिस के पास यह चुनौती थी कि, वे कागजात ढंग से जांच कर सके और बाहर की गाड़ियों पर निगरानी भी रख सकें. ताकि कोरोना का संक्रमण यहां न फैले. पुलिस की यह पहल सराहनीय है. इससे पुलिसकर्मी भी सुरक्षित हैं.

बालोद: अंतर जिला सीमा में पुलिस ने होम मेड पारदर्शी कोरोना गार्ड इजाद किया है. बालोद जिले की सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से रक्षा के लिए पुलिस ने ये बेहतरीन तरीका अपनाते हुए होममेड पारदर्शी गार्ड बनाया है. इससे बेहतर ढंग से करीब से कागजात आदि की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस ने बनाया पारदर्शी गार्ड

अंतर जिला सीमा रानीतराई में बालोद पुलिस की ओर से सतत निगरानी के साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दिए निर्देश से होम मेड पारदर्शी कोरोना गार्ड बनाया गया है. ताकि बिना नजदीक आए पुलिसकर्मी कागजात चेक कर सकें और सुरक्षा का सभी पैमाना पूरा हो सके.

पुलिसकर्मी भी रह सकेंगे सुरक्षित

दरअसल पुलिस के पास यह चुनौती थी कि, वे कागजात ढंग से जांच कर सके और बाहर की गाड़ियों पर निगरानी भी रख सकें. ताकि कोरोना का संक्रमण यहां न फैले. पुलिस की यह पहल सराहनीय है. इससे पुलिसकर्मी भी सुरक्षित हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.