बालोद: जिला पुलिस विभाग ने बच्चों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला आदि का आयोजन किया. इस आयोजन में पुलिस परिवार के बच्चे और विशेषकर शहीद परिवार के बच्चे शामिल थे. जिले भर के बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी कला दिखायी. पुलिस विभाग के निर्देश में बच्चों को आत्मरक्षा सहित अन्य टिप्स भी दिए गए. शनिवार की शाम इस आयोजन का समापन हुआ.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, जानिये इस सीट के सियासी समीकरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों को एक मंच देना चाहते थे, जिसमें हम सफल हुए हैं. उन्होंने जीते हुए बच्चों को बधाई दी साथ ही जो बच्चे मेडल प्राप्त नहीं कर पाए उन्हें और बेहतर मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि हार या जीत लगा रहता है हमें बस मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए.
पुलिस टीम ने चित्रकला, खेल (कबड्डी, कुश्ती, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, सुई धागा दौड़) सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया. इन खेलो में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बच्चों की पल-पल की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें उत्साहित कर रहे थे. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारियां इस आयोजन के लिए प्रदान की गई थी.
पुलिस विभाग ने चित्रकला का भी आयोजन किया गया था. इसके माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे संदेश देते हुए नजर आए. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण काल में पुलिस की बेहतरीन कार्य, प्रकृति संरक्षण, सहित ट्रैफिक नियम व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चित्रकला देखने को मिला.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने कहा कि और अच्छा आयोजन होगा. इस वर्ष कोरोना वायरस को देखते हुए सामान्य रूप से इसका आयोजन किया गया है.