बालोद: राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रह है, जिसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को COVID-19 के बचाव के लिए अलग-अलग तरीके से जागरूक कर रहा है. पूरे जिले के प्रत्येक शहरों में मार्च कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं. इस नई पहल के तहत पुलिस 'ऐसी क्या मजबूरी जो जिंदगी से ज्यादा जरूरी' के स्लोगन के साथ सड़क पर उतरी है और पोस्टर लेकर इसका प्रचार कर रही है.
जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी जिले के प्रत्येक शहरों और गांवों तक पहुंच कर यह संदेश दे रहे हैं. इस पर पुलिस विभाग का कहना है कि 'ऐसी क्या मजबूरी है कि लोग जान पर खतरा मोल लेकर बाहर घूमने निकल रहे हैं लॉकडाउन का पालन करना सभी का धर्म है इस लड़ाई में हम सब को मिलकर आगे आना है.'
पूरे जिले में घूमने के बाद अंत में बालोद में इस जागरूकता अभियान को खत्म किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते और अपर कलेक्टर एके वाजपेई मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान डीएसपी दिनेश सिन्हा, एसडीओपी अमर सिदार, यातायात प्रभारी आरएस सिन्हा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.