बालोद: जिले में धारा 144 लागू होने के बाद से ही शासन-प्रशासन लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव के बावजूद लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे है. पुलिस सड़कों पर उतरकर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को समझाइश दे रही है. इसके बाद भी लोगों के नहीं मानने पर पुलिस कड़ाई कर रही है.
बालोद थाने की टीम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बालोद नगर की सड़कों पर उतरकर लोगों को समझाइश देते नजर आ रहे हैं. साथ ही लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से न निकले. इसके साथ ही पुलिस बगैर मास्क के निकलने वाले लोगों को समझाइश भी दे रही हैं. नगर के साथ ही पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में भी गस्त कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में खुले दुकान और ईट भट्ठों पर भी कार्रवाई की जा रही है.