बालोद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया. जिले में 1 लाख 55 हजार 290 बेरोजगारों के लिए मात्र 1500 पद निकाले गए थे. वहीं लगभग 1200 आवेदन इन पदों के लिए आए. बारिश के कारण बेरोजगार युवक-युवतियां नहीं पहुंच पाए.
जिले में रिक्त पदों के हिसाब से आवेदन मिले हैं, जिसके बाद अभ्यर्थियों को रायपुर और बिलासपुर में इंटरव्यू लिया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी एनसी वाहने ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के लिए नियोजक विकन ग्रुफ बिलासपुर से विभिन्न पदों पर रिक्तियां मिली थीं, जिसके लिए यह प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया था.
देखने को मिला कम उत्साह
इस कैंप को लेकर कम उत्साह देखने को मिला. बेरोजगार युवक-युवतियों को प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से उम्मीद थी कि उन्हें तुरंत ही प्लेसमेंट कर इंटरव्यू लेकर नौकरी मिल जाएगी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. कुल 36 प्रकार की नौकरियां इस कैंप के माध्यम से प्लेसमेंट की जानी है. वहीं बारिश ने भी इस कैंप पर ग्रहण लगा दिया. गत दो दिनों से बारिश हो रही है.