बालोद: प्रदेश के कुछ क्वॉरेंटाइन सेंटरों में श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए योग कराया जा रहा है, तो कहीं उनके मनोरजंन के लिए टेलीविजन(TV) लगाया गया है.
बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कोटगांव के हायर सेकेंडरी स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर राज्यों और प्रदेश के जिलों से लौटने वाले मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में बागवानी
इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी श्रमिक सराहनीय कार्य कर रहे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल परिसर में बागवानी, साफ-सफाई सहित अन्य कई कार्य कर रहे हैं. जिससे उनके समय का सदुपयोग हो रहा है और उनके इस कार्य से स्कूल परिसर भी हरा-भरा हो रहा है.
स्कूल परिसर की रोज साफ-सफाई
प्रवासी श्रमिक इस कार्य को नियमित रूप से रोजाना कर रहे हैं. वे रोज परिसर की साफ-सफाई करके पौधों को पानी देते हैं. साथ ही गमलों को सजाने के कार्य और खरपतवार को इक्टठा करके स्कूल परिसर को साफ रखने का कार्य कर रहे हैं.
श्रमिकों ने जताई वृक्षारोपण करने की इच्छा
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने जब स्कूल परिसर में वृक्षारोपण की इच्छा जाहिर की, तब ग्राम पंचायत की ओर से उन्हें पौधे उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद वृक्षारोपण का कार्य किया गया. उनका मानना है, गांव के बच्चे जब स्कूल में पढ़ने आएंगे तब उन्हें एक स्वस्थ वातावरण मिलेगा. साथ ही बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरा पालन
प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत की ओर से सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है. वहीं सभी प्रवासी मजदूर अपने लिए मिलकर खाना बनाकर खा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरा पालन कर रहे हैं.