बालोद: जिले के पटवारियों ने 2 दिन के लिए अपना काम बंद कर दिया है. पटवारियों का कहना है कि वर्तमान समय में बगैर तकनीकी सुविधाओं और इंटरनेट भत्ता के ऑनलाइन एंट्री की फोटो युक्त जांच का आदेश जारी किया गया है, जो सही नहीं है. पहले गिरदावरी कार्य के लिए अलग-अलग अवधि निर्धारित की गई है. हर साल 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक गिरदावरी का काम किया जाता था, लेकिन इस बार 20 सितंबर तक काम खत्म किए जाने का आदेश दिया गया है. पटवारी और राजस्व निरीक्षक बारिश से अपने अभिलेख को बचाए या फिर गिरदावरी जांच करें.
वर्तमान समय में प्रमुखता से गिरदावरी कार्य किया जा रहा है. इसे भी पटवारियों ने रोक दिया गया है. 2 दिनों के लिए पटवारी काम बंद किए हुए हैं. पटवारियों का कहना है कि कोरोना काल में पटवारी और राजस्व निरीक्षक शासकीय कार्यों के साथ-साथ कोरोना से संबंधित ड्यूटी भी कर रहे हैं. जिससे उनका परिवार भी प्रभावित हो सकता है. स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही राजस्व कर्मियों का भी अविलंब बीमा किया जाए.
पढ़ें-बालोद: मोहल्ला क्लास और सब्जी बाजार साथ-साथ, बच्चे कर रहे दिक्कतों का सामना
पटवारियों की ये है प्रमुख मांगें
- पटवारियों की प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार है
- पटवारियों की योग्यता मध्यप्रदेश की तरह स्नातक की जाए
- नायब तहसीलदार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के पद पर विभागीय परीक्षा आयोजित की जाए
- पदोन्नति राजस्व विभाग के कर्मचारियों की तरह नियमावली में संशोधन किया जाए
- ऑनलाइन हो रहे काम के लिए लैपटॉप और इंटरनेट का भत्ता दिया जाए