ETV Bharat / state

बालोद: दल्ली राजहरा के आइसोलेशन सेंटर में मरीजों का किया जा रहा मनोरंजन

बालोद के दल्ली राजहरा के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को हर दिन संगीत के साथ व्यायाम कराया जा रहा है. ताकि मरीज अवसाद की स्थिति से बचे रहें. जिन बच्चों का पेट केयर सेंटर से इलाज कराया जा रहा हैं. उनके लिए किताबें और गेम्स की व्यवस्था की गई है.

Patients being entertained in isolation center
आइसोलेशन सेंटर में मरीजों का किया जा रहा मनोरंजन
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:40 PM IST

बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में शासन कोरोना मरीजों और संदिग्धों कोराहत देने की कोशिश कर रहा है. दल्ली राजहरा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन संगीत के साथ ही व्यायाम भी कराया जा रहा है. जिला स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. बता दें कि व्यायाम के माध्यम से उनको शारीरिक रूप से फिट रखने की कोशिश की जा रही है. वहीं संगीत के माध्यम से उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

पढ़ें: 5 आईएएस का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. डौंडी विकासखंड के दल्लीराजहरा के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को हर दिन संगीत के साथ व्यायाम कराया जा रहा है. भर्ती मरीजों ने बताया कि प्रशासन की यह पहल अच्छी है. व्यायाम से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है. व्यायाम करने से मनोरंजन भी हो रहा है. इसके साथ ही अच्छे से समय भी व्यतीत हो रहा है. SDM ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग संगीत के साथ मरीजों को व्यायाम कराया जाता है. ताकि मरीज अवसाद की स्थिति से बचे रहे.

जिला प्रशासन मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए लगातार नए योजनाएं बना रहा है. ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से मरीजों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने की कोशिश की जा रही है. जिन बच्चों का पेट केयर सेंटर से इलाज कराया जा रहा हैं. उनके लिए किताबें और गेम्स की व्यवस्था की गई है.

क्वॉरेंटाइन सेंटरों की लापरवाही से घिरी थी सरकार

कोरोना काल के शुरुआती दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लापरवाही की खबरें आई थी. आत्महत्या और मौत होने के नाम पर कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सवाल उठे थे. जिसके बाद विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लगातार आत्महत्या, सांप के डंसने और लापरवाही की खबरें सामने आई थीं. ऐसे में शासन-प्रशासन ने अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए थे.

बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में शासन कोरोना मरीजों और संदिग्धों कोराहत देने की कोशिश कर रहा है. दल्ली राजहरा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन संगीत के साथ ही व्यायाम भी कराया जा रहा है. जिला स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. बता दें कि व्यायाम के माध्यम से उनको शारीरिक रूप से फिट रखने की कोशिश की जा रही है. वहीं संगीत के माध्यम से उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

पढ़ें: 5 आईएएस का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. डौंडी विकासखंड के दल्लीराजहरा के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को हर दिन संगीत के साथ व्यायाम कराया जा रहा है. भर्ती मरीजों ने बताया कि प्रशासन की यह पहल अच्छी है. व्यायाम से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है. व्यायाम करने से मनोरंजन भी हो रहा है. इसके साथ ही अच्छे से समय भी व्यतीत हो रहा है. SDM ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग संगीत के साथ मरीजों को व्यायाम कराया जाता है. ताकि मरीज अवसाद की स्थिति से बचे रहे.

जिला प्रशासन मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए लगातार नए योजनाएं बना रहा है. ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से मरीजों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने की कोशिश की जा रही है. जिन बच्चों का पेट केयर सेंटर से इलाज कराया जा रहा हैं. उनके लिए किताबें और गेम्स की व्यवस्था की गई है.

क्वॉरेंटाइन सेंटरों की लापरवाही से घिरी थी सरकार

कोरोना काल के शुरुआती दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लापरवाही की खबरें आई थी. आत्महत्या और मौत होने के नाम पर कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सवाल उठे थे. जिसके बाद विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लगातार आत्महत्या, सांप के डंसने और लापरवाही की खबरें सामने आई थीं. ऐसे में शासन-प्रशासन ने अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.