बालोद : केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है. पूरे देश में इसका विरोध चल रहा (Opposition to Agneepath scheme in Balod) है. वहीं बालोद नगर में भी इसका विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां पर युवाओं ने बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में अग्निपथ योजना की वापसी की मांग लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान युवकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा और हाथों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया.अग्निपथ योजना का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने मांग की है कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को वापिस लेना(Agneepath Yojna Protest ) चाहिए. इस योजना का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.देश विरोध की आग में जल रहा है.
क्यों हो रहा है विरोध : आंदोलन कर रहे युवा देवेंद्र साहू ने कहा कि '' पूरे देश के युवाओं के साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रही है. देश सेवा की तैयारी कर रहे लोगों के साथ सरकार ने अन्याय किया है. उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है. प्रत्येक युवा देश सेवा करना चाहता है. परंतु यहां पर मोदी सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिसका कोई आधार नहीं है.''
कौन कर रहा है राजनीति : आंदोलन कर रहे युवाओं ने कहा कि ''केंद्र सरकार द्वारा सेना के विषय को लेकर राजनीति की जा रही है.हम मांग करते हैं कि सेना के मामले में राजनीति नहीं हो. सेना के मामले को भी केंद्र अपनी राजनीति का मंच बना कर रख दिया है.
बढ़ाई गई सुरक्षा : युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बालोद शहर (Balod News) के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. स्टेशन पर रेलवे पुलिस की फोर्स तैनात है और पुलिस भी निगरानी रख रही है.
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में अग्निपथ योजना पर मचा सियासी बवाल !
क्या कह रहे हैं युवा : शहर में प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 'सेना में जाने के लिए हम जी तोड़ मेहनत करते हैं. ट्रेनिंग और छुट्टियों को मिला दें तो कोई सर्विस सिर्फ़ चार साल की कैसे हो सकती है? सिर्फ तीन साल की ट्रेनिंग लेकर हम देश की रक्षा कैसे करेंगे. सरकार को यह योजना वापस लेनी ही पड़ेगी.'