ETV Bharat / state

बालोद में बैंक से पैसा निकालने गया ड्राइवर हुआ ठगी का शिकार

fraud case in balod बालोद में बैंक से पैसा निकालने गये ड्राइवर का पैसा कैश काउंटर से कोई और ले गया. जिसके बाद पुलिस ने 13 घंटे के भीतर आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया.

fraud in balod
बालोद में ठगी
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:49 PM IST

बालोद: बालोद जिले के गुरुर थाना के कंवर चौकी के पास एक एनआरआई ड्राइवर का पैसा बैंक से कोई और ले भागा. दरअसल, कैश काउंटर पर उसने अपना पासबुक और विड्रॉल जमा तो कराया. लेकिन पैसा लेते समय उसका ध्यान भटका और कोई और पैसा लेकर भाग गया. जिसके बाद उसने थाना गुरुर को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 13 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम उमेश कुमार साहू (32) बताया जा रहा है. वह ग्राम अरमरी खुर्द का निवासी है.fraud case in balod

ड्राइवर हुआ ठगी का शिकार

कैसे हुई घटना: इस विषय में पुलिस अधिक्षक हरीश राठौर ने बताया कि " बालोद के ग्राम पलारी के कैसियर दुष्यंत कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वह अपने बैंकिंग काम में लगा हुआ था. उसी दौरान कृषक सुरेश कुमार कुर्रे, जो कि वर्तमान ग्राम बेल्हारी का निवासी है...उसने जोर से आवाज देकर कहा कि उसका विड्रोल फॉर्म काफी देर से जमा है और उसको पैसा नहीं मिला है."

70 हजार रुपए रख चुका था कैशियर :तब कैसियर ने जानकारी दी कि उसकी राशि को वह कुछ मिनट पहले ही काउंटर में रख चुका है. हालांकि सुरेश कुमार कुर्रे ने बताया कि उसे 70 हजार रुपए नहीं मिले. जिसके बाद सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को देखा गया. जिसके बात पता चला कि उसके पैसे को कोई और ले गया है. मामले की जानकारी थाना को दी गई. जिसके बाद जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: भिलाई सुपेला रेलवे फाटक का काम बंद व्यापारियों में आक्रोश

एनआरआई ड्राइवर हुआ परेशान: पूरे मामले में गुरूर थाने में धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया गया. बताया जा रहा है कि जब एनआरआई ड्राइवर की नजर हटी तो एक व्यक्ति काउंटर पर आ गया और उसने चेहरा बांधे हुआ था. फिर कैशियर ने उसे मुंह खोलने को कहा.. तब उसने पसीना पोछने का बहाना करते हुए अपना चेहरा ढके हुए रखा. जिससे वह वहां पर ठगी करने में सफल रहा.

अधिक्षक ने दी चेतावनी: इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि पासबुक और विड्रॉल फॉर्म कभी किसी को ना दें और बैंक में कैश काउंटर में कैश लिए बिना केस का काउंटर ना छोड़ें. इस तरह कोई भी फायदा उठा सकता है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

बालोद: बालोद जिले के गुरुर थाना के कंवर चौकी के पास एक एनआरआई ड्राइवर का पैसा बैंक से कोई और ले भागा. दरअसल, कैश काउंटर पर उसने अपना पासबुक और विड्रॉल जमा तो कराया. लेकिन पैसा लेते समय उसका ध्यान भटका और कोई और पैसा लेकर भाग गया. जिसके बाद उसने थाना गुरुर को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 13 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम उमेश कुमार साहू (32) बताया जा रहा है. वह ग्राम अरमरी खुर्द का निवासी है.fraud case in balod

ड्राइवर हुआ ठगी का शिकार

कैसे हुई घटना: इस विषय में पुलिस अधिक्षक हरीश राठौर ने बताया कि " बालोद के ग्राम पलारी के कैसियर दुष्यंत कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वह अपने बैंकिंग काम में लगा हुआ था. उसी दौरान कृषक सुरेश कुमार कुर्रे, जो कि वर्तमान ग्राम बेल्हारी का निवासी है...उसने जोर से आवाज देकर कहा कि उसका विड्रोल फॉर्म काफी देर से जमा है और उसको पैसा नहीं मिला है."

70 हजार रुपए रख चुका था कैशियर :तब कैसियर ने जानकारी दी कि उसकी राशि को वह कुछ मिनट पहले ही काउंटर में रख चुका है. हालांकि सुरेश कुमार कुर्रे ने बताया कि उसे 70 हजार रुपए नहीं मिले. जिसके बाद सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को देखा गया. जिसके बात पता चला कि उसके पैसे को कोई और ले गया है. मामले की जानकारी थाना को दी गई. जिसके बाद जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: भिलाई सुपेला रेलवे फाटक का काम बंद व्यापारियों में आक्रोश

एनआरआई ड्राइवर हुआ परेशान: पूरे मामले में गुरूर थाने में धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया गया. बताया जा रहा है कि जब एनआरआई ड्राइवर की नजर हटी तो एक व्यक्ति काउंटर पर आ गया और उसने चेहरा बांधे हुआ था. फिर कैशियर ने उसे मुंह खोलने को कहा.. तब उसने पसीना पोछने का बहाना करते हुए अपना चेहरा ढके हुए रखा. जिससे वह वहां पर ठगी करने में सफल रहा.

अधिक्षक ने दी चेतावनी: इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि पासबुक और विड्रॉल फॉर्म कभी किसी को ना दें और बैंक में कैश काउंटर में कैश लिए बिना केस का काउंटर ना छोड़ें. इस तरह कोई भी फायदा उठा सकता है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.