बालोद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायतों में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यहां ग्राम स्वराज उत्सव के रूप में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सिवनी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जहां दनेश्वर सिन्हा ने नवीन सरपंच के रूप में पदभार ग्रहण किया. साथ ही पंचों को शपथ दिलाई.
बालोद से लगे गांव सिवनी में पुराने सरपंच और पंच प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. नव निर्वाचित सरपंच ने कहा कि 'हमारा लक्ष्य है कि हमारा गांव कलेक्ट्रेट से लगा हुआ है और 10 साल से हमारा गांव पिछड़ा हुआ है जिसका विकास करना है. कलेक्ट्रेट हमारे गांव से लगा हुआ है, उसका लाभ हमें जरूर मिलना चाहिए.
पुलिस लाइन से लगा है गांव
आपको बता दें कि जिला संयुक्त कार्यालय और जिला पंचायत, पुलिस लाइन सिवनी से लगा हुआ है, लेकिन गांव को इसका सीधे-सीधे लाभ नहीं मिल पा रहा है.