ETV Bharat / state

Road Accident in Balod: बालोद में सड़क दुर्घटना में तीन नगर सैनिकों की मौत

nagar sainik died in road accident in Balod : बालोद में सड़क हादसे में तीन नगर सैनिकों की मौत हो गई.

nagar sainik died in Balod road accident
बालोद सड़क दुर्घटना में नगर सैनिकों की मौत
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:16 PM IST

बालोद: जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम जगतरा के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. (nagar sainik died in road accident in Balod ) बीती रात हुई इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दो घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहार रेफर किया गया. जहां रास्ते में दोनों की मौत हो गई. तीनों मृतक नगर सैनिक है. जो गुंडरदेही ब्लॉक के आसपास के गांव के निवासी हैं. ड्यूटी जाने के दौरान अज्ञात माजदा वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी.

बालोद सड़क दुर्घटना में नगर सैनिकों की मौत

तीनों नगर सैनिक में पदस्थ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति नगर सैनिक में पदस्थ थे. शुरुआती जांच में उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि तीनों नगर सैनिक में पदस्थ है. नगर सैनिक का कैंप ग्राम जमरूवा में बना हुआ है. इसके ठीक 2 किलोमीटर पहले ग्राम जगतरा में ये हादसा हुआ.

Naxalite encounter in Bijapur: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडर शहीद

एक सैनिक पिता के मृत्यु के बाद अनुकंपा में था

मृतक नगर सैनिक पेंड्री निवासी पोखन लाल साहू अपने पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति में लगा था. साल भर पहले ही उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. दो अन्य मृतकों के नाम रतन कुल्हाड़े और जीवन लाल ठाकुर है. नगर सैनिक के जिला कमांडेंट ने बताया कि विभाग के माध्यम से परिजनों को आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा है. जिला प्रशासन के माध्यम से भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया जा रहा है.

बालोद: जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम जगतरा के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. (nagar sainik died in road accident in Balod ) बीती रात हुई इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दो घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहार रेफर किया गया. जहां रास्ते में दोनों की मौत हो गई. तीनों मृतक नगर सैनिक है. जो गुंडरदेही ब्लॉक के आसपास के गांव के निवासी हैं. ड्यूटी जाने के दौरान अज्ञात माजदा वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी.

बालोद सड़क दुर्घटना में नगर सैनिकों की मौत

तीनों नगर सैनिक में पदस्थ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति नगर सैनिक में पदस्थ थे. शुरुआती जांच में उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि तीनों नगर सैनिक में पदस्थ है. नगर सैनिक का कैंप ग्राम जमरूवा में बना हुआ है. इसके ठीक 2 किलोमीटर पहले ग्राम जगतरा में ये हादसा हुआ.

Naxalite encounter in Bijapur: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडर शहीद

एक सैनिक पिता के मृत्यु के बाद अनुकंपा में था

मृतक नगर सैनिक पेंड्री निवासी पोखन लाल साहू अपने पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति में लगा था. साल भर पहले ही उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. दो अन्य मृतकों के नाम रतन कुल्हाड़े और जीवन लाल ठाकुर है. नगर सैनिक के जिला कमांडेंट ने बताया कि विभाग के माध्यम से परिजनों को आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा है. जिला प्रशासन के माध्यम से भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.